🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। पूर्व मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाने वाले अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उसके घर से उठाकर अपने साथ ले गयी। एसटीएफ की टीम ने अरमान खान को पडरौना नगर के जमालपुर स्थित उसके मकान से हिरासत में लिया है। एसटीएफ द्वारा अरमान को हिरासत में लिए जाने से हड़कंप मच गया. उस पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप बताया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान पर एसटीएफ की कार्रवाई को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म हैं। उस पर कुछ लोगों से धोखाधड़ी करके रुपया ऐंठने का आरोप बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री का करीबी अरमान अधिकतर लखनऊ रहता था और पडरौना अपने घर उसका आना-जाना लगा रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सादे ड्रेस मे आये लोगो ने खुद को एसटीएफ बताया और अरमान को अपने गाडी मे बैठाकर अपने साथ चले गये। सूत्र बताते है कि उसको हिरासत मे लेने वाली टीम एसटीएफ गोरखपुर की थी। बाद मे यह टीम ने उसे लखनऊ एसटीएफ के हवाले कर दिया।
🔴 स्वामी प्रसाद मौर्य के संपर्क में आने के बाद बदल गयी किस्मतपडरौना नगर के जमालपुर मुहल्ले का रहने वाला अरमान के पिता बेचू खान पहले टैक्सी स्टैंड पर ठेकेदार के लिए वसूली कर्मी का कार्य करते थे। परिवार की स्थिति काफी दयनीय था। वर्ष 2009 में अरमान पूर्व के संपर्क में आया और कुछ ही दिन में उनका बेहद करीबी हो गया। इसके बाद उसने खूब पैसे बनाए। उसके रहन-सहन का तरीका बदल गया और वह लखनऊ में अलीशान मकान बनवाकर रहने लगा। उसके पास लक्जरी और एक फ्लैट है उसने फेसबुक पर पूर्व मंत्री से लेकर उनके दल से जुड़े दिग्गज नेताओं तक के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। बेहद गरीब परिवार के इस युवक का एकाएक हाई-फाईव स्टाइल का
रहना चर्चा का विषय था. एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद अभी किसी भी तरह से अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
No comments:
Post a Comment