🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । जनपद कुशीनगर सहित पांच जिलों मे कोरोना काल में अनुदानित मदरसों में हुई नियुक्तियों की जांच होगी। विशेष सचिव अल्पसंख्य कल्याण ने कुशीनगर सहित पांच जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेज कर कोराना काल में हुई नियुक्तियों से संबंधित चौदह बिन्दुओं पर साक्ष्य सहित रिपोर्ट शासन में तलब किया है।
काबिलेगोर है कि कोरोना काल में मदरसों में हुई नियुक्तियों की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची है। इसको गंभीरता से लेते हुए शासन ने इसकी जांच विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण डीएस उपाध्याय को सौंपी है। इसके बाद विशेष सचिव अल्पसंख्यक ने कुशीनगर, गोरखपुर, बरेली, शाहजहांपुर व फतेहपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेज कर 12 अप्रैल को नियुक्ति से संबंधित चौदह बिन्दुओं पर आख्या सहित साक्ष्य शासन में उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये हैं।
🔴 विशेष सचिव ने मांगी है इन बिन्दुओं पर रिपोर्ट
जिस पद पर नियुक्ति की गयी है वह पद सेवानिवृत्ति, त्यागपत्र या मृत्यु की वजह का विवरण देना है। इसी प्रकार से विज्ञापन की तिथि व अभिलेख, समाचार पत्रों की कापी, चयन समिति की बैठक, साक्षात्कार की तिथि, चयन समिति की मूल्यांकन शीट, प्रबंध समिति की कार्यवाही की प्रति, नियुक्ति कि तिथि एवं संबंधित अभिलेख, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा रजिस्ट्रार को प्रेषित पत्र, रजिस्ट्रार कार्यालय का अनुमोदन, नियुक्ति से मार्च 2022 तक हुए भुगतान का विवरण सहित साक्ष्य मांगे गये हैं।
No comments:
Post a Comment