योगी सरकार - 2 मे प्रशासनिक सर्जरी शुरू, एक दर्जन IPS अफसरो का हुआ तबादला - Yugandhar Times

Breaking

Friday, April 15, 2022

योगी सरकार - 2 मे प्रशासनिक सर्जरी शुरू, एक दर्जन IPS अफसरो का हुआ तबादला

🔴 धवल जायसवाल बने कुशीनगर के एसपी

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

लखनऊ। सूबे की योगी सरकार ने गुरुवार की रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के करीब एक दर्जन अफसरों के तबादले कर दिए।आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस तो अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है।  

रात में जारी हुए सरकारी आदेश में हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है. वह श्रीमती पूनम का स्थान लेंगे, जिन्हें एसपी पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। इसके अलावा आईपीएस बबलू कुमार को मुरादाबाद और सचिंद्र पटेल को कुशीनगर एसपी पद से हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. अब कुशीनगर में धवल जायसवाल को नया एसपी नियुक्त किया गया है. बता दें प्रदेश की योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्तियों को लागू कर दिया है।

कहना ना होगा  कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. सूबे में विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही फेरबदल शुरू हो गया है. अब जिलों से लेकर पंचम तल यानी मुख्यमंत्री कार्यालय तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखा जा सकेगा। प्रदेश में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादले होने हैं, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कहा जा रहा है कि योगी सरकार के निशाने पर पहली फेहरिस्त में ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने चुनाव के दौरान अपनी निष्ठा बदल ली थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here