DIG के पैरो पर गिरकर बाबर की माँ ने लगायी न्याय की गुहार - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, March 29, 2022

DIG के पैरो पर गिरकर बाबर की माँ ने लगायी न्याय की गुहार

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। भाजपा समर्थक बाबर  की पीट-पीटकर हत्या मामले में मौके पर पहुंचे डीआईजी के पैरों पर गिरकर बाबर की बेबस मां ने न्याय की गुहार लगायी। इस दौरान डीआईजी ने उस बूढ़ी मां को उठाकर ढाढस बढाया और फिर घर के अंदर जांच करने चले गए। 

कहना न होगा कि बाबर हत्या कांड के मामले मे पहले तो पुलिस ने लापरवाही दिखाई, लेकिन जब मीडिया ने इस मामले को गंभीरता से उठाया तो राजधानी के गलियारों मे हडकंप मच गया। इस बाद मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया। इसके बाद क्या कुलकर्णी निद्रा मे पडे अफसरो का गांव कदमताल शुरू हो गया। सोमवार देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले. यहां डीआईजी ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. परिजनों ने अभी जिनके नाम का जिक्र किया है, सबको विवेचना में लायेंगे. इस केस में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को लाईनहाजिर किया जा चुका है। डीआईजी ने कहा कि इस मामले मे जिसकी  भूमिका संदिग्ध होगी कार्यवाही की जाएगी। मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली थी, लेकिन जैसे ही मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता उठाया और परिजन शव को लेकर धरने पर बैठे तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुर्खियों में आए इ. मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान मे लेते हुए भी इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए थे. उसके बाद लापरवाही में थानाध्यक्ष रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह को लाईन हाजिर कर दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here