🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । उ0प्र0 विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले जारी हुए एग्जिट पोल मे भाजपा छोडकर सपा मे शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव हार रहे है।एग्जिट पोल के रिपोर्ट नेपूरे प्रदेश मे सपा के तमाम दिग्गजों की नींद उड़ा दी है।
काबिलेगोर है कि टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी सीट बचाने मे नाकाम साबित हो रहे है। मतलब यह है स्वामीप्रसाद मौर्य के सिर पर जीत का सेहरा बधेगा ऐसा लगता नहीं लग रहा है। एग्जिट पोल में स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं। अनुमान कहता है कि सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य को 31 से 35 फीसदी ही वोट मिलेंगे जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को 38 से 41 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। अगर एग्जिट पोल का अनुमान सही होता है तो स्वामी प्रसाद मौर्य की हार निश्चित होगी और यह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए भी बड़ा झटका हो सकती है। ऐसे मे कहना मुश्किल नही होगा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का सियासी रसूख भी इस बार दांव पर है। क्योंकि भाजपा छोड़ने के बाद उन्होंने मंच पर एलान किया था कि वह समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को यूपी की सत्ता तक पहुंचाएंगे। इस दावे के पीछे उनका तर्क है कि वह जिस पार्टी में जाते हैं उसी की सरकार बनती है। कहना न होगा कि जिले के फाजिलनगर विधानसभा मे कुल 3,99,629 मतदाताओं के सापेक्ष कुल 224144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। इसमे 1लाख 3 हजार 309 एंव 1 लाख 20 हजार 805 महिलाओं ने वोट की चोट की है। वर्तमान में यहां भाजपा के गंगा सिंह कुशवाहा विधायक हैं। लेकिन इस बार हुए चुनाव में भाजपा ने गंगा सिंह के स्थान पर सुरेंद्र कुशवाहा पर भरोसा जताया है। जबकि सपा सुप्रीमो ने स्वामीप्रसाद मौर्य को यहा से चुनावी मैदान मे उतारख है। सुरेंद्र कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को कड़ी टक्कर दी है। वहीं इस सीट पर बसपा ने इलियास अंसारी और कांग्रेस ने मनोज सिंह पर भरोसा जताया है। इस सीट पर चनऊ और कुशवाहा बिरादरी के मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहती है। ऐसी चर्चा है कि यहा चनऊ और कुशवाहा बिरादरी को जिसको आशीर्वाद मिलता है वही क्षेत्र के लोगों का विधानसभा में प्रतिनिधि करता है।
No comments:
Post a Comment