डाक्टर कफिल ने समर्थकों से मांगी मदद - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, March 29, 2022

डाक्टर कफिल ने समर्थकों से मांगी मदद

 

🔴 बोले- नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा हू नौकरी से निकाल दिया गया हू

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

देवरिया / कुशीनगर। समाजवादी पार्टी की ओर से कुशीनगर-देवरिया सीट से एमएलसी चुनाव में भाग्य आजमा रहे डॉ. कफील खान ने शोसल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों से आर्थिक मदद की अपील की है। डॉक्टर कफील ने अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि वे अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हैं और मैं चुनाव लड़ रहा हूं। नौकरी से निकाला गया हूं। कुछ मदद की जरूरत है। इतना ही नहीं,  खान ने कुछ नंबर भी जारी किए हैं।, उन्होंने ने लिखा, 'आप सब के साथ और दुआओं की जरूरत है।'

काबिलेगोर है कि समाजवादी पार्टी ने डा0 कफिल खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह वहीं, कफील खान हैं..जिनका नाम 2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीन की कमी के चलते बच्चों की मौत के मामले उछला था। इसके बाद डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया गया था। उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया था। यहा बताना जरूरी है कि कुछ समय पहले कफील खान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की गई थी। उसके बाद उन्हें कुशीनगर-देवरिया सीट से समाजवादी पार्टी ने एमएलसी का टिकट दिया है। 

🔴  9 अप्रैल को होगा एमएलसी चुनाव

कहना ना होगा कि विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे के 36 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इसके साथ ही सदन की गणित बदल गई है। इस समय परिषद में भाजपा के 35, सपा के 17, बसपा के 4, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और कांग्रेस के एक-एक सदस्य हैं। 9 अप्रैल को हो रहे चुनाव के नतीजे विधान परिषद में बहुमत की तस्वीर तय करेगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here