मतदान के लाइव प्रसारण मे कुशीनगर रहा अंतिम पायदान - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, March 6, 2022

मतदान के लाइव प्रसारण मे कुशीनगर रहा अंतिम पायदान

🔴बलरामपुर अव्वल और गोरखपुर को मिला दुसरा स्थान🔴 मेहनत पर फिरा पानी

🔴 संजय चाणक्य

 कुशीनगर । मतदान केंद्रों के लाइव प्रसारण में कुशीनगर जनपद अंतिम पायदान मतलब दसवे स्थान पर रहा। कहना न होगा कि छठे चरण मे तीन मार्च को दस जिलों में मतदान कराया गया था। चुनाव आयोग ने वेबकास्टिंग से पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण कराने के लिए मतदान केंद्रों के चिह्नित बूथों का निर्धारण किया गया था। इस दौरान  कुशीनगर में 230 केंद्रों के मतदान का लाइव प्रसारण नहीं हो सका। निर्वाचन आयोग के रैंकिंग में बलरामपुर को लाइव प्रसारण में प्रथम और कुशीनगर को 10वीं रैंक मिली है।

काबिलेगोर है निष्पक्ष व पारदर्शी  चुनाव कराने की गरज से भारत निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थलों की वेवकॉस्टिंग कराने के निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन मे जनपद के 60 फीसदी मतदेय स्थलों की वेबकॉस्टिंग कराई जानी थी। इसके लिए बकायदे संबंधित जिम्मेदारो  को निर्देश दे दिए गए थे। बताया जाता है कि 19 फरवरी को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम  एंव 20 फरवरी एनआईसी मे मतदेय स्थलों की वेबकॉस्टिंग का डेमो दिखाया गया था। इसके बाद 25 फरवरी को सभी सुपरवाइजर और विधानसभा कोऑर्डिनेटर को  प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा वेबकास्टिंग के लिए बूथ एजेंटों को भी 26 फरवरी को प्रशिक्षित किया गया था। दो मार्च को बूथ एजेंटों का सुबह नौ बजे ड्राई रन करने के बाद  तीन मार्च को मतदान के दिन सुबह पांच बजे से वेबकॉस्टिंग शुरू होनी थी। सभी तैयारियो के बावजूद कुशीनगर जनपद चिह्नित 1830 बूथों के इतर सिर्फ 1600 बूथों पर ही वेबकास्टिंग से मतदान का लाइव प्रसारण कराने मे सफल हो पाया। नतीजतन कुशीनगर जनपद निर्वाचन आयोग के रैकिंग मे फिसड्डी साबित हुआ। 

🔴 कौन सा जनपद किस रैंक पर

मतदान के दरम्यान लाइव प्रसारण मे प्रथम स्थान पर रहे बलरामपुर जिले के 1114 पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग कराने की निर्णय लिया गया था। इसके सापेक्ष यहा जिले के कुल 1099 पोलिंग बूथों के मतदान का लाइव प्रसारण देखा। नेटवर्क में दिक्कत के चलते बलरामपुर जिले में सिर्फ 15 मतदेय स्थलों के मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण नहीं हो सका है। दूसरे नंबर पर गोरखपुर जिला रहा जहां 2513 की तुलना में 2466 मतदेय स्थलों के मतदान का लाइव प्रसारण दिखाया गया जबकि 47 मतदेय स्थलों के मतदान का लाइव प्रसारण नहीं हो सका। तीसरे नंबर पर बलिया जिला रहा जहां 1697 की तुलना में 1639 मतदेय स्थलों का लाइव प्रसारण हुआ। यहा 58 मतदेय स्थलों पर लाइव प्रसारण नहीं हो सका। इसके बाद चौथे नंबर पर रहे संतकबीर मे 67 मतदेय स्थलों का लाइव प्रसारण नहीं हो सका जबकि 856 की तुलना में 789 मतदेय स्थलों का लाइव प्रसारण हुआ। पांचवें नंबर पर आंबेडकर नगर रहा जहां 1249 की तुलना में 1162 की वेबकास्टिंग हुई जबकि 87 पर नहीं हो सकी। महराजगंज 1335 की तुलना में 1246 बूथों पर वेबकास्टिंग करा कर छठवें स्थान पर रहा जबकि सिद्घार्थनगर जिले को 1478 की तुलना में 1371 पर वेबकास्टिंग कराने पर सातवां स्थान मिला। आयोग स्तर से जारी सूची में बस्ती जिले को 1484 की तुलना में 1315 पर मतदान का लाइव प्रसारण कराने पर आठवां और देवरिया जिले को 1651 में से 1427 बूथों पर लाइव प्रसारण कराने पर नौवां स्थान मिला। जबकि सूची में सबसे नीचे अंतिम पायदान पर दसवें नंबर पर कुशीनगर जिला रहा है। यहां के चिह्नित 1830 बूथों के इतर सिर्फ 1600 बूथों पर ही वेबकास्टिंग से मतदान का लाइव प्रसारण हो पाया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here