🔴 91 प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम मे कैद, 10 को खुलेगा किस्मत का ताला
🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर । छठे चरण में गुरुवार को जिले में सात विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में 91 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। लगभग सभी सीटों पर भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर दिखी। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में बसपा ने लड़ाई का रंग बदलने की कोशिश की। यहा भाजपा-सपा और बसपा मजबूती से टकराने के कारण मुकाबला रोमांचक हो गया है। कहना न होगा कि चुनाव में किसी पार्टी के पक्ष में लहर न होने के बावजूद मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
काबिलेगोर है कि चुनाव प्रचार के दौरान ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, सूबे के मुखिया योगी सहित अन्य बड़े नेताओं ने जिले में सभाएं कर सपा को दंगाइयों और माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था चौपट, संविधान खतरे मे है की बात कहकर योगी सरकार द्वारा पिछड़े व मुस्लिम वर्ग की अपमान करने का मुद्दा उठाया था। इसका असर भी मतदान पर खूब दिखा। इतना ही नही, जिले के सभी सात सीटों पर मतदान में ध्रुवीकरण का साफ असर भी देखने को मिला । ज्यादातर जगहों पर बहुसंख्यक वोट भी एकजुट नजर आए। अधिकांश क्षेत्रों मे योगी-मोदी के नाम पर वोट पड़े तो कहीं जातीय समीकरण भी हावी रहा तो कहीं हिंदुत्व के नाम पर भी वोट पडे। वही विरोधी पक्ष इसके खिलाफ लामबंद रहा। कई जगह मतदाताओं ने स्थानीय उम्मीदवार को पसंद न करने के बावजूद अपनी पसंद की पार्टी को वोट दिया। ख़ास बात यह रही कि इस बार के चुनाव में मुस्लिम वोटों का बंखराव तो हुआ लेकिन कम हुआ। ऐसी चर्चा रही कि मुस्लिम वर्ग के लोगो ने ज्यादातर सपा के पक्ष में वोट करने की बात कही। इससे बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच ही दिखा।
🔴 भाजपा-सपा के बीच रहा सीधा मुकाबला
पडरौना विधानसभा में भाजपा के पक्ष में माहौल तो दिखा, लेकिन डगर आसान नहीं है। दलित समुदाय व युवा वर्ग जहां स्थानीय मुद्दों पर मुखर दिखे, तो वहीं मुस्लिम व यादव बिरादरी के लोग सपा के पाल मे जाते दिखे जबकि, बसपा अपने कैडर वोट भी सहेजने मे नाकाम दिखी। कुशीनगर विधानसभा में सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई देखी गयी तो वहीं बसपा ने जातीय समीकरणों के आधार पर सपा और भाजपा दोनों का नुकसान करने का पुरा प्रयास किया। बनिया वर्ग के बसपा उम्मीदवार होने की वजह से जहां कुछ बनिया वर्ग भाजपा से कटते दिखे। वैसे यहा भाजपा के पाले मे यादव और मुस्लिम छोडकर थोडी बहुत सभी वर्गों के वोटरो ने विश्वास जताया। इसी तरह से हाटा विधानसभा में भी जहां मुस्लिम वर्ग ने सपा के पक्ष में खुलकर मतदान किया, वही मोदी-योगी के नाम पर भाजपा को सभी वर्गों का वोट मिलने का आसार दिखा। रोचक स्थिति फाजिलनगर विधानसभा मे देखने मिली। यहा सपा-भाजपा के साथ-साथ बसपा की सीधी टक्कर हुई । वजह यह है कि सपा से टिकट कटने के बाद बसपा से चुनाव लड रहे है इलियास अंसारी को बिरादरी के वोट के अलावा साहनभूति वोट भी खूब मिला और मुस्लिम वर्ग के वोटों का बंटवारा हुआ। तमकुहीराज मे भाजपा- कांग्रेस, रामकोला मे भाजपा व सपा गठबंधन और खड्डा विधानसभा मे भाजपा गठबंधन के साथ सपा व निर्दल की सीधी भिडंत हुई है।
No comments:
Post a Comment