अभिनेता से बौद्ध भिक्षु बने गगन मलिक ने महापरिनिर्वाण मंदिर मे की विशेष पूजा - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, March 31, 2022

अभिनेता से बौद्ध भिक्षु बने गगन मलिक ने महापरिनिर्वाण मंदिर मे की विशेष पूजा

🔴 महापरिनिर्वाण प्रतिमा पर चढ़ाया चीवर, संघदान किया

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। मॉडलिंग से अभिनेता और  अभिनेता से बौद्ध भिक्षु बने गगन मलिक ने तथागत बुद्ध की महापरिनिर्वाण मन्दिर में विशेष पूजा की। इस दौरान उन्होंने बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया और संघदान किया। गगन मलिक  लोकप्रिय टीवी सीरियल संकटमोचन महाबली हनुमान और दूसरी रामायण में राम और बुद्ध की भूमिका निभाकर प्रसिद्धी पाई है। बौद्ध जगत में इन्हें भिक्षु अशोका नाम से जाना जाता है।

गगन मलिक वर्ष 2008 से मॉडलिंग शुरुआत की इसके बाद वह फिल्मी दुनिया में कदम रखा। वह दिल्ली की ओर से रणजी ट्राफी भी खेल चुके हैं। करीब 12 वर्षों तक लगातार क्रिकेट को खेलने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कई ओर अपना रुख किया था। गगन यूनाइटेड नेशन की ओर से आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजे गए हैं। 10 फरवरी को गगन ने थाईलैंड में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी और भिक्षु बन गए। गगन को थाइलैंड के वॉट थाओंग (रॉयल मॉनेस्ट्री) बुद्धिस्ट टेम्पल में दीक्षा दी गई। इन दिनों वह थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं के साथ बौद्ध सर्किट के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन पूजन कर रहे हैं। वह  कुशीनगर से पुनः वापस थाईलैंड जाएंगे और वहां चीवर का त्याग करते हुए वापस आकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर जाएंगे। महापरिनिर्वाण मन्दिर में बौद्ध भिक्षु अशोक व भिक्षु नन्दरत्न ने विशेष पूजन सम्पन्न कराया। गगन ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य भगवान बुद्ध के विचारों को देश ही नहीं वरन विश्व में जन-जन तक पहुंचाना बना लिया है। बुद्ध के विचार जहां दुनिया में शांति स्थापित कर समतामूलक समाज की स्थापना करेंगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here