🔴आरोप है कि सपा प्रत्याशी स्वामीप्रसाद के पुत्र अशोक मौर्य फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र मे वोट के बदले बाट रहे थे नोट
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । योगी सरकार मे मंत्री के पद रहते हुए अपना कार्यकाल पुरा करने के बाद भाजपा छोडकर सपा मे शामिल हुए फाजिलनगर विधानसभा के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य मतदान के दस घंटे पूर्व एक बार फिर चर्चा मे है। राजनीतिक गलियारों मे चर्चा - ए सरेआम स्वामी के पुत्र अशोक मौर्य आचार संहिता की धज्जियां उडाते हुए वोटरो मे पैसा बाट रहे थे। इसकी सूचना किसी ने प्रशासन को दे दिया। मौके पर पहुंची टीम ने प्रत्याशी के पुत्र को अभिरक्षा मे थाने लाकर पूछताछ करने मे जुटी। आरोप है कि गैर जनपद के निवासी होने के बावजूद अशोक मौर्य अपने सहयोगियों के साथ मतदान के बारह घंटे पूर्व फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में धूमकर पैसा बांट रहे थे।
काबिलेगोर है कि आदर्श आचार संहिता तहत मतदान के 48 घंटे पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। बावजूद इसके सपा प्रत्याशी स्वामीप्रसाद मौर्य के पुत्र अशोक मौर्य अपने कुछ सहयोगियों व समर्थकों के साथ फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के दुदही गांव में घूम रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अशोक गांव के लोगों से मिलकर बातचीत कर रहे थे। सूत्र बताते है कि इस दौरान लोगो मे पैसा भी वितरण किया जा रहा था। तभी किसी ने इसकी शिकायत स्टेटिक टीम को दे दी। सूचना पाकर फोर्स के साथ पहुची स्टेटिक टीम ने चार वाहनों को अपने कब्जे मे लेते हुए अशोक मौर्य को अपने थाने लेकर गयी जहां काफी देर तक पूछताछ जारी रहा।
पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया शाम को ऐसी शिकायत मिली थी कि प्रत्याशी के पुत्र द्वारा प्रचार - प्रसार के साथ पैसा बांटा जा रहा है। इस आधार पर कार्रवाई की गई। अफसरो ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं की गई, हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
🔴 एक दिन पूर्व भिडे थे भाजपा--सपा कार्यकर्ता, हुआ था पथराव
जिले के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य व भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र कुशवाहा के समर्थक आपस मे भिड गये थे दोनो तरफ से पत्थरबाजी हुई, दोनो पक्षों के वाहन क्षतिग्रस्त हुए और दौनो तरफ से दर्जनों लोग चोटिल हुए थे। इस घटना के बाद बदायूं की भाजपा सांसद व सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा खुलकर अपने पिता के पक्ष में आ गई थीं। इसके बाद मंगलवार की देर रात संघमित्रा व पुत्र अशोक सहित करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अब स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र को हिरासत में लिए जाने के बाद जनपद की राजनीति गरमा गई है।
No comments:
Post a Comment