🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। जिले के रामकोला थानान्तर्गत कठघरही गांव में मुस्लिम युवक को भाजपा का प्रचार करना और सरकार बनने पर मिठाई बांटने का खामियाजा अपनी जान गंवा चुकानी पड़ी। यह मामला अब राजधानी के गलियारों मे तूल पकड लिया है। नतीजतन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वही पीडित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता बाबर अली को उसके पट्टीदारों ने उस समय जमकर पिटाई की जब वह भाजपा के एतिहासिक जीत पर जश्न मनाते हुए मिठाई बाट रहा था। गंभीर रूप से घायल बाबर को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इसके बाद लखनऊ मे इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई। घटना बीते 20 मार्च की है. मृतक का शव रविवार को जब गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया. क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर भाजपा का प्रचार क्यों कर रहा है. कई बार बाबर को भाजपा का प्रचार करने से मना किया था. बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन उसकी गुहार किसी ने नहीं सुनी। रामकोला थाने द्वारा कोई सुनवाई न होने से दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि वह बाबर को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद बाबर की पत्नी ने रामकोला थाने में तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
🔴 योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेशराज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर ने इस बाबत ट्वीट किया गया कि माननयी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के कठघरही गांव के बाबर की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
🔴 दो गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी
मुख्यमंत्री योगी के एक्शन मूड को मापते हुए पुलिस ने परिजनो के तहरीर पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं अन्य आरोपियों तलाश जारी है। यहा बताना जरूरी है कि बाबर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पीएम पाठक के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था और पार्टी की जीत के दिन उसने पटाखे फोड़े और मिठाइयां भी बांटी थीं। इससे उसके नाराज होकर उसके पड़ोसियों ने उसे 20 मार्च को घेरकर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान खुद को बचाने के लिए बाबर छत पर चढ़ गया जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया जिसके वजह से वह मरणासन्न अवस्था मे पहुच गया। इसके बाद बाबर को इलाज के लिए लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
🔴 रिश्तेदारों पर हत्या का आरोपइस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप रिश्तेदारों पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि हत्या की प्लानिंग कई दिनों से चल रही थी. इसी कड़ी में बाबर पर उनके रिश्तेदारों ने हमला किया. इस मामले में 5 दिन बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment