ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार , मचा हडकंप - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, March 3, 2022

ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार , मचा हडकंप

🔴 आनन-फानन मे मौके पर पहुचे अफसर, किया मान-मनौव्बल, तीन घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। लगातार मांग करने के बावजूद पुल निर्माण नही किए जाने के विरोध कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज विधानसभा सभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने छठवें चरण के हो रहे मतदान का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गये। इसकी जानकारी जब अफसरो को हुई तो हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काफी मान-मनौव्बल कर ग्रामीणों को शान्त कराकर वोट देने के लिए कराया। 

गौरतलब है कि तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के पिपरा घाट पर बूथ संख्या 320,321,322 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गये।  यहां सुबह 10 बजे तक मतदान नहीं हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि काफी समय से लोग पुल बनाने की मांग कर रहे थे इसके बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों के धरने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में मौके पर पहुचे एडीएम देवीदयाल वर्मा और एएसपी रितेश सिंह ने  लोगों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने 12 मार्च के बाद आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों को तीन घंटे बाद मतदान के लिए मना लिया. ग्रामीणों का कहना है कि वह पिपरा घाट के गोला घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक अजय कुमार लल्लू ने हाथों में जल लेकर कसम खाई थी कि पुलि का निर्माण करवाएंगे. हालांकि अभी तक पुल नहीं बन सका. जिसके बाद रामजी निषाद की अगुवाई में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here