कुशीनगर । पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कुशीनगर विधानसभा सहित जनपदवासियों को रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व सम्पूर्ण समाज के लिए मंगलमय हो।
कुशीनगर के पूर्व विधायक श्री त्रिपाठी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि रंगों के त्यौहार होली में सभी को प्रेम और सौहार्द बांटते हुए, एक सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। रंग के इस पर्व पर अनुशासनहीन, अवांछित गतिविधियों में खुद को शामिल ना करें। जिससे बाद में स्वयं को या परिवारजनों को शर्मिंदगी का एहसास हो। होली का त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। जिस प्रकार से इस त्यौहार में होलिका रूपी बुराई को जलाकर सत्य की विजय का जयघोष होता है, उसी प्रकार से इस होली का दहन में आइए हम सभी अपने भीतर की बुराइयों का भी दहन करें और अपना बेहतरीन व्यक्तित्व विकसित करें।
No comments:
Post a Comment