🔴 मतगणना आज, सातो विधानसभाओं मे तय होगा किसके सिर पर बधेगा जीत का सेहरा
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । यूपी विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को पडरौना नगर मे अवस्थित उदित नारायण इंटर एंव डिग्री कालेज मे कडी सुरक्षा व्यवस्था मे जनपद के सातो विधानसभाओं की गणना सुबह अाठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए विधानसभा वार चौदह टेबल लगाये गये है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए सभी विधानसभाओं मे दो-दो अतिरिक्त टेबल रहेगें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम एस एडीएम देवी दयाल वर्मा ने बुधवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करते किसी भी तरह के कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। मतगणना काउंटर, मीडिया सेंटर व आने-जाने वाले गेट का निरीक्षण करते हुए एडीम आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने की बात दोहरायी। उन्होंने कर्मियों से कहा कि अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन करें, ताकि व्यवस्था पारदर्शी बनी रहे। इसके अतिरिक्त रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर के लिए एक-एक टेबल रहेगा। सबसे पहले सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम से गणना शुरू होगी। एक टेबल पर पर्यवेक्षक समेत चार की संख्या में कर्मचारी तैनात होंगे, अर्थात एक विधान सभा क्षेत्र में 133 कर्मी लगाए जाएंगे। सभी टेबल पर एक चक्र की गणना होने के बाद दूसरे चरण की गणना शुरू होगी। फाजिलनगर, तमकुहीराज व रामकोला विधानसभा की गणना के लिए डिग्री कालेज गेट से व खड्डा, पडरौना, कुशीनगर, हाटा विधान सभा के लिए इंटर कालेज गेट से प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल के चारों ओर व्यवस्था चौकस रहेगी। परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। मुख्य गेट से प्रवेश वे ही लोग पा सकेंगे, जो निर्वाचन कार्य से जुड़े हों अथवा प्रत्याशी या समर्थक अनुमति पत्र लेकर ही जाएंगे।
🔴 फाजिलनगर मे सर्वाधिक की होगी गणना
जिले के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 34 राउंड की गणना होगी, जबकि तमकुहीराज व हाटा की 32-32, कुशीनगर की 31, पडरौना की 30 तथा खड्डा व रामकोला विधानसभा की 29-29 राउंड गणना चलेगी।
🔴 गणना की होगी वीडियोग्राफी
मतगणना स्थल सीसी कैमरा से लैस है। इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में गणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके लिए वीडियोग्राफर लगाए गए हैं।
🔴 प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल
मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान प्रत्याशी या उनके एजेंट मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं पा सकेंगे। चक्रवार मतगणना रिपोर्ट की प्रेक्षक रेंडम जांच करेंगे और मिलान के बाद मतों की घोषणा की जाएगी।
🔴 सुबह छह बजे तक अधिकारीयों व कर्मचारियों उपस्थिति अनिवार्य
मतगणना से जुडे़ कर्मियों व अधिकारियों को सुबह छह बजे पहुंचना अनिवार्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
🔴 धारा 144 है लागू
जनपद में धारा 144 लागू है, इस लिए कहीं भी पांच से अधिक लोग एक साथ इकट्ठा नही हो सकेगे, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी। मतगणना स्थल से दो सौ मीटर तक रहेगी सुरक्षा व्यवस्था। इस परिधि में किसी का प्रवेश नहीं होगा। पंडाल में बनाए गए मीडिया सेंटर के प्रभारी प्रत्येक राऊंड के मतों की घोषणा करेंगे।
🔴 विजय जुलूस पर प्रतिबंध
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एस राजलिगम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में मतगणना समाप्त होने पर विजयी प्रत्याशियों द्वारा जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
🔴 आठ किमी परिधि में बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें
जिला निर्वाचन अधिकारी के हवाले से जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि 10 मार्च को मतगणना स्थल से आठ किमी क्षेत्र की परिधि के सभी थोक, देशी व विदेशी मदिरा के अलावा बीयर, माडल शाप, ताड़ी व भांग की फुटकर व थोक दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी।
No comments:
Post a Comment