🔴 भाजपा छोडकर सपा मे शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या की पुत्री है बदायूं की भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । भारतीय जनता पार्टी की बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्या रविवार की रात फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड रहे अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए वोट मांगते हुए देखी गया। पार्टी के खिलाफ भाजपा सांसद की यह कारस्तानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों मे चर्चाओ का बाजार गर्म है।
चर्चा-ए-सरेआम है कि सपा उम्मीदवार व पिता स्वामीप्रसाद मौर्य के पक्ष मे वोट मांगने के लिए भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या रविवार को रात के अंधेरे मे जनपद के फाजिलनगर विधानसभा पहुची। बताया जाता है कि वह फाजिलनगर विधानसभा के जौरा मगुलही गांव मे रविवार की रात मे अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सपा के पक्ष मे वोट मांगते हुए देखी गयी। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।हालाँकि संघमित्रा बीजेपी कार्यकर्ताओं व मीडिया को देख अपनी गाडी मे सवार होकर खिचक गयी। मीडिया ने जब संघमित्रा से उनके पिता के पक्ष मे प्रचार करने व वोट मांगने से संबंधित सवाल पूछा तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि वह स्वतंत्र रूप से यहा घूम रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुशीनगर से हमारा पुराना नाता है। मैं कहां जा रही हूं, क्यों जा रही हूं, इस पर रोक लगाने का अधिकार किसी को नहीं है।
🔴 यह है वायरल वीडियो
दो मिनट 27 सेकेंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थानीय चैनल का पत्रकार ग जौरा-मगुलही गांव में सांसद संघ मित्रा के वाहन के समीप खड़ा है और यह पूछ रहा है कि आप प्रचार में आई हैं, इस पर संघमित्रा अपनी सफाई देते हुए कह रही हैं कि मैं प्रचार करने यहां नहीं आई हूं। कुशीनगर से हमारा पुराना नाता है। मैं कहां जा रही हूं, क्यों जा रही हूं, इस पर रोक लगाने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। वीडियो मे एक व्यक्ति कहता है कि आप गांव में भाजपा के लिए वोट मांग रही थीं, इस पर वे तल्ख लहजे में कहती हैं कि कैमरा आन करके कुछ भी कहोगे तो मान लूंगी क्या ? मेरी गाड़ी की तलाशी ले लो। प्रचार सामग्री मिले तो बताओ।
🔴 फाजिलनगर से प्रत्याशी हैं स्वामी प्रसाद
भाजपा सांसद संघ मित्रा के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं, जबकि उनकी बेटी संघमित्रा मार्या बदायूं से भाजपा की सांसद है। ऐसे मे पार्टी के खिलाफ जाकर अपने पिता के लिए प्रचार - प्रसार करना व उनके लिए वोट मांगने लेकर सियासी माहौल गरम हो गया, अब देखना यह होगा कि इस पर पार्टी क्या एक्शन लेती है।
No comments:
Post a Comment