सिर्फ एनडीए सरकार मे है जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड रखने की है ताकत-जेपी नड्डा - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, February 26, 2022

सिर्फ एनडीए सरकार मे है जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड रखने की है ताकत-जेपी नड्डा

🔴गैर भाजपा सरकारों मे नही हुआ उ0प्र0 मे कोई  विकास

🔴 खडा विधानसभा मे आयोजित चुनावी सभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने किया संबोधित

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जनता के बीच अगर अपना रिपोर्ट कार्ड रखने की ताकत किसी में है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी एनडीए  सरकार में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ की  नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश जो विकास हुआ है वह गैर भाजपा सरकारों मे कभी नही हुआ। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा शनिवार को खड्डा  विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय के पक्ष मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था उसे पुरा किया और जो कहेंगे वह करेंगे। जो लोग आपके बीच वोट मांगने आते हैं, यह वही लोग है जब हम राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ रहे थे, तब यह लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाये थे। नड्डा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीब, किसान तथा समाज में पिछड़े हर व्यक्ति के विकास के लिए काम किया है। आगे की योजनाएं भी ऐसी बनी हैं कि आम आदमी भी आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए सभी जिलों में जनधन खाते खुलवाए तो विपक्षी दल के नेता इस योजना का मजाक बना रहे थे। चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव जी को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब। यह लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब भी एक दायरे से बाहर निकले। इनका खाता यहां थोड़े ही है, इनका खाता तो कहीं और ही है।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को समाप्त करने को कहा था, लेकिन दम किसी ने नहीं दिखाया। जनता ने जब दम दिखाकर मोदी को पीएम बनाया तो उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को आजाद करने का काम किया। तीन तलाक न अफगानिस्तान में है, न पाकिस्तान में लेकिन यह भारत में 13वीं शताब्दी से चल रहा था।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुशीनगर में आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है। अब दुनियाभर से भगवान बुद्ध के भक्त सीधे यहां आ सकेंगे। यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहीं से भक्त सारनाथ, बोधगया और अन्य क्षेत्रों में जाएंगे। उन्होंने जनता से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश से माफियाराज को समाप्त करना है कि नहीं? उत्तर प्रदेश से आतंकवादियों को समाप्त करना है कि नहीं? उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना है कि नहीं? अगर ये सब समाप्त करना है और कानून का राज कायम रखना है तो अखिलेश को घर पर बैठाना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here