🔴 वर्ष 1967 मे पहली बार सेवरही विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लडी थी मालती पांडेय
🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर । आजादी के सात दशको मे कुशीनगर मे हुए अब तक लोकसभा व विधानसभा चुनाव मे कुशीनगर जनपद से सिर्फ एक दफा आधी आबादी को नुमाइंदगी करने का मौका मिल सका है जबकि वोट की चोट करने मे जिले की महिलाए कभी पुरुषो से कम नही रही है। मजे की बात यह है कि महिलाओं को बराबर का अधिकार देने की दम भरने वाली विभिन्न राजनीतिक दलो द्वारा टिकट वितरण मे ही आधी आबादी उपेक्षित करने की परम्परा दशको से चली आ रही है। इन्दिरा लहर मे फाजिलनगर विधानसभा से कांग्रेस की उम्मीदवार रही शशि शर्मा ने जीत दर्ज कर विधानसभा मे पहुचने वाली जिले की पहली महिला बनी थी।
काबिलेगोर है कि सबसे पहले वर्ष 1967 के विधानसभा सभा मे पहली बार सेवरही विधानसभा ( वर्तमान मे तमकुहीराज) से महिला प्रत्याशी के रूप मे मालती पांडेय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर महिलाओं को घुंघट की ओट से बाहर निकलने का संदेश देते हुए परम्परा की नींव रखी। इसके बाद अन्य चुनावों में तमाम महिला प्रत्याशियों ने भी दलगत व निर्दल प्रत्याशी के रूप मे अपना भाग्य आजमाया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। कहना न होगा कि मौजूदा समय में जिले में कुल आबादी 4375391 है, जिसमें 2634204 महिलाएं इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट की चोट करेंगी। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में पहली बार सेवरही विधानसभा क्षेत्र से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कद्दावर नेता स्व. राजमंगल पांडेय की पत्नी मालती पांडेय ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोशलिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री बाबू गेंदा सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ी थी, जिसमें मालती पांडेय को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अरसे तक किसी भी राजनीतिक दलों ने महिला प्रत्याशियों पर भरोसा नहीं जताया। वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में इंदिरा लहर में कांग्रेस ने फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से शशी शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा। नतीजतन जनता ने भी शशि शर्मा पर भरोसा जताते हुए पहली बार उन्हें विधानसभा का नुमाइंदगी करने का मौका दिया। हालांकि बाद में कई अन्य चुनावों में भी कांग्रेस ने शशी शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। वर्ष 1985 के बाद के चुनावों में आधी आबादी में कांग्रेस व कांग्रेस एनडी तिवारी पार्टी की टिकट पर कसया से रमा पांडेय, और पडरौना से कांग्रेस के टिकट पर मोहिनी देवी व शिवकुमारी देवी ने भी भाग्य आजमाया लेकिन जीत नहीं पाईं।
No comments:
Post a Comment