नौरंगिया गांव मे आज भी पसरा है सन्नाटा और खामोशी - Yugandhar Times

Breaking

Monday, February 21, 2022

नौरंगिया गांव मे आज भी पसरा है सन्नाटा और खामोशी

🔴 गम और उदासी के बीच बढ रही है जिन्दगी गाडी

🔴 संजय चाणक्य 

कुशीनगर। जनपद के  नौरंगिया गांव। सोमवार को यहां सुबह तो रोज की तरह थी, लेकिन उसमे उल्लास के रंग नहीं थे। न तो चौपाल पर चुनाव की चर्चा दिखी और न ही घूंघट की ओट में खिलखिलाती-बतियाती महिलाओं के समूह दिखे। गांव के मैदान में भी बच्चों के चहल कदमी भी नहीं थी। चारों ओर सन्नाटा और खामोशी में छिपा दर्द हर किसी की आंखो में देखा जा सकता था। एकाएक जब सन्नाटे को चीरकर करूण रुदन माहौल में गूंजता तो बरबस ही सबकी आंखे एक साथ सजल हो उठती। बुधवार की घटना के बाद गुरुवार को जब एक साथ तेरह लोगों की अर्थी एक ही गांव से उठी तो देखने वालों का कलेजा कांप उठा था। आंखे नम हो गयी और मातम छाया रहा।

 नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान, बुधवार देर रात हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं, किशोरी और बच्चियां शामिल हैं। वहीं गुरुवार दोपहर को जब श्मशान घाट पर एक साथ 13 चिताएं जलीं तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। गांव के कई घरों के चुल्हे तक नहीं जले।चारों तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा ।सभी खामोशी और नम आंखो से उन्हें अंतिम विदाई दे रहे थे। मृतकों के परिजनों का करुण रुदन और एक साथ इतनी चिताएं जलते देख पूरा गांव रो पड़ा।

बेशक। तेरह मौतों के गम में डूबे नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में जिदगी की गाड़ी गम व उदासी के बीच आगे बढ़ने लगी है। शुक्रवार शाम को गांव से बरात तो निकली लेकिन उस बरात मे उत्साह और रौनक नही था।  लोगों ने गांव में आई बरात का सादगी के साथ स्वागत किया। सबकुछ शांत माहौल में संपन्न हुआ। दो परिवारों में हुए इन वैवाहिक कार्यक्रमों में सिर्फ परिवार व करीबी रिश्तेदार देखे गये।

🔴 हंसती खेलती बच्चियों को नही भुला नहीं पा रहे ग्रामीण

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया स्कूल टोला में हुए हादसे में मौत की नींद सो चुकीं हंसती खेलती बच्चियों को लोग भुला नहीं पा रहे हैं। हादसे के चौथे दिन शनिवार को भी गांव के लोग सिसक रहे थे। मटिकोड़ के दौरान कुएं में गिरने से 13 जिदगियां दफन हो गई थीं। अभी भी गांव में मातम छाया हुआ है। तमाम घरों से रह-रह कर परिजनों की चीख और चीत्कार आज भी गूंज रही थी। पीड़ित परिवारों के रिश्तेदार व मित्र मृतकों के स्वजन को समझा सांत्वना दे रहे हैं।

🔴 केंद्रीय मंत्री ने पीड़ितों को बंधाया ढांढस

हादसे की जानकारी होने पर महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी नौरंगिया स्कूल टोला पहुंचे। उन्होंने मृतकों के स्वजन को ढांढस बंधाया। पीड़ित श्रवण विश्वकर्मा, बलवंत यादव, रामबड़ाई, भोला, रमेश, सुग्रीव शर्मा आदि को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 

🔴 घायलों की हालत में सुधार

गांव मे हादसे में घायल 11 लोगों का  जिला अस्पताल से उपचार कर घर भेज दिया गया था लेकिन शुक्रवार को इनकी हालत बिगड़ने के कारण दुबारा सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को डाक्टरों की टीम ने सभी की जांच कराई। जहा दो दिनो तक सभी का उपचार किया गया और स्थिति सामान्य होने पर चिकित्सको ने उन्हे घर भेज दिया। कहना न होगा कि बुधवार की रात हुए हादसे मे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था जबकि 13 महिलाओं की मृत्यु हो गई।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here