🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने कहा कि विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राज्य में बिजली का राजनीतिकरण किया जाता था। पहले कहा जाता था कि ईद और मुहर्रम पर बिजली होगी लेकिन होली, दिवाली पर नहीं,' लेकिन भाजपा की सरकार मे इस प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होता है।
मुख्यमंत्री योगी शनिवार को फाजिलनगर विधानसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र कुशवाहा के पक्ष मे आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सूबे मे एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने की अपील करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार में लोगों को हर महीने विभिन्न वस्तुओं के साथ राशन की दोहरी खुराक मिल रही है। सीएम योगी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद जब डबल इंजन की सरकार राज्य में बनेगी तब उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दिवाली में मुफ्त रसोई गैस देंगे और सभी 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को परिवहन निगम की बस में फ्री में यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment