रिपोर्ट कार्ड मे फेल तो टिकट मे हो कैसे पास? - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, January 30, 2022

रिपोर्ट कार्ड मे फेल तो टिकट मे हो कैसे पास?

🔴 पार्टी ने अन्दरखाने से कराया था सर्वे

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । भाजपा ने कुशीनगर जनपद के सात विधान सभा सीटो मे से तीन सीटो के मौजूदा विधायकों की टिकट काटकर नये चेहरे पर भरोसा जताया है। इन विधायकों के टिकट कटने की प्रमुख सबब क्षेत्र मे विकास न होने के साथ-साथ मतदाताओं में उन विधायकों को लेकर रही नाराजगी मुख्य वजह बतायी जा रही है। बताया जाता है कि पार्टी ने अंदरखाने से जो सर्वे कराया गय था, उनमें इनका रिपोर्ट कार्ड संतोषजनक नहीं मिला था। सिर्फ फाजिलनगर सीट ऐसी रही है जहां किसी विवाद की वजह से नहीं बल्कि उम्र की बाधा के वजह से मौजूदा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा का टिकट कटा है।

🔴 बेटे की वजह से  गंवाना पड़ा रजनीकांत को टिकट
गौरतलब है कि कुशीनगर से विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी का टिकट कटा है। विधायक श्री त्रिपाठी के टिकट कटने का वजह बेटे की करतूत बतायी जा रही है। अन्दर खाने की सूत्रो की माने तो बेटे की करतूतों के कारण रजनीकांत की छवि पहले जैसी नहीं रह गई थी। बताया जाता है कि बेटे के विवाद के मामले कई बार पुलिस तक पहुंचे थे। बेटे पर विकास कार्यों में दखल देने के भी आरोप थे। बेटा खुद को विधायक प्रतिनिधि के रूप में प्रोजेक्ट करता था।

🔴 कार्यकर्ताओं की नाराजगी भारी पड़ी केडिया को
कहना ना होगा कि हाटा के मौजूदा विधायक पवन केडिया से पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी थी। विकास कार्यों में विधायक पर मनमानी करने के  आरोप लगे है। इतना ही नही विधायक पवन केडिया के  परिवार पर कार्यकर्ताओं से बदसलूकी करने भी आरोप लगते रहे, जिसके चलते हाटा मे भाजपा दो धड़ों में बंट गई थी। गुटबाजी कई बार बड़े नेताओं तक पहुंची थी।

🔴 उम्र बनी बाधा, इनाम में बेटे को टिक
बेशक जिले के फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा की उम्र तकरीबन 85 साल हो चुकी है। उन पर किसी तरह के आरोप नहीं लगे है। बढती उम्र के वजह से  मौजूदा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा का पार्टी हाईकमान ने टिकट नही देने का निर्णय लिया है। किन्तु इनकी साफ-सुथरी छवि, पार्टी के प्रति निष्ठा व कुशवाहा जति मे  अच्छी पकड को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने ईनाम के तौर पर उनके बेटे सुरेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here