🔴 नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई मे सम्पन्न हुआ दीप प्रज्वलन कार्यक्रम
🔴 केंद्र व राज्य सरकार सनातन संस्कृति के विकास में लगी है पूरी तन्मयता से- विनय जायसवाल
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ धाम के नव्य स्वरूप के भव्य लोकार्पण के बाद मंगलवार को पडरौना नगर मे नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के आवाह्नन पर दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रति नगर में समर्पण अभियान कार्यक्रम चलाया गया। सोशल मीडिया के जरिए नगरवासी इस कार्यक्रम के बढचढ कर हिस्सेदारी निभाई।
नगर पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल के अगुवाई में नगर के साहबगंज दक्षिणी में स्थित नवनिर्मित श्रीशिव मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीकाशी धाम लोकार्पण के प्रति लोगो अपनी आस्था व श्रद्धा व्यक्त की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकारें आधारभूत ढांचे के विकास के साथ ही भारतीय सनातन संस्कृति के विकास में पूरी तन्मयता के साथ लगी हुई है। पीएम मोदी के तीन संकल्पों स्वच्छता सृजनता व आत्मनिर्भरता को अपने जीवन मे पूरे मनोयोग से उतारने को लेकर उन्होंने सभी को दृढसंकल्पित होने के प्रति आवाह्नन किया। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ पूर्व संगठन मंत्री भाजपा रामेश्वर कुशवाहा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल विजय कृष्ण सांडिल्य कमलेश जायसवाल विजय कौशिक आनंद रावत अनूप गौड़ मनीष पाठक मानस मिश्रा सनी सिंह मंथन सिंह पिंटू साह श्याम टिबरेवाल हरेंद्र साह सेठी कुमार प्रमोद मद्धेशिया धर्मेन्द्र मद्धेशिया अजय शर्मा बबलू शर्मा मनीष शर्मा सहित सभी मोहल्लेवासी उपस्थित रहे। अंत मे सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का किया गया।
No comments:
Post a Comment