कुशीनगर मे युवती से सामूहिक दुष्कर्म, महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, December 26, 2021

कुशीनगर मे युवती से सामूहिक दुष्कर्म, महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

🔴 घटना के तीसरे दिन पीडिता माँ के साथ पहुंची थाने, आपबीती सुनाकर दी तहरीर 🔴 थानाध्यक्ष बोले घटना मे संभ्रांत व्यक्ति है शामिल इस लिए चल रही है जांच
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो

 कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को अगवा कर सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के तीसरे दिन युवती की माँ उसे साथ लेकर थाने पहुची और गांव की एक महिला सहित तीनो लोगो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दुष्कर्मियो पर युवती को नशीला पदार्थ सुंघाने व मारपीट करने का आरोप है वही रामकोला थानाध्यक्ष घटना मे संभ्रांत व्यक्तियों के शामिल होने की वजह से जांच करने की बात कर रहे है। इधर मामला राजभर समाज से जुड़े होने के कारण सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ने पीड़िता के साथ न्याय न होने पर धरना - प्रर्दशन करने का एलान किया है। 

 पीडिता की माँ के मुताबिक मामला 22 तारीख की शाम का है। घर पर कोई नहीं था पीड़िता अकेली अपने दरवाजे पर अलाव जलाकर बैठी थी। तभी गांव की एक महिला उसे साथ ले गई। गांव के बाहर पहले से दो लोग गाडी लेकर खडे थे। महिला ने युवती को उनके हवाले कर दिया। इस दौरान युवती द्वारा विरोध करने पर उन युवको ने युवती की पिटाई की और नशीला पदार्थ सुघाकर जबरन गाडी मे बैठा लिया। इसके बाद उन लोगो ने युवती को गाव के सरेह में ले जाकर मुंह काला  किया। पीड़िता को मारा समझ अचेत अवस्था मे छोड़ चले गये। युवती पूरी रात खेत मे अचेत पडी रही। पीड़िता के परिजनो ने उसे खोजना शुरू किया पर कही पता नहीं चला। चौबीस घण्टे बाद पीडिता के खेतों में अचेत होने की सूचना मिली जिसके बाद उसे परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला लेकर आये जहां युवती की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के बाद शनिवार को पीडिता को जब होश आया तो उसने अपनी आपबीती घरवालों को बताई। घरवालों ने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर दिया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एस. के. विश्वकर्मा ने बताया कि 23 दिसम्बर को रात में करीब नौ बजे एक युवती अचेत अवस्था मे सीएचसी लायी गयी जिसका कपड़ा पूरी मिट्टी में सना हुआ था प्राथमिक उपचार कर बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।

 पीड़िता के परिजनों ने बताया कि हम इलाज के लिए जिला अस्पताल चले गए। पीड़िता ने पूरी कहानी पुलिस को बताई, लेकिन आरोपियों पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। परिजनों का आरोप है कि पीड़िता के बड़े पिता जब खाना लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे तो आरोपियों ने रास्ते मे रोक मारपीट वहीं बीती रात पुलिस के लोग हमारे घर आकर दरवाजा तोड़ने लगे। क्या हम गरीबो को जीने का कोई अधिकार नही हैं। क्या हमें नही मिलेगा। मामले पर जब रामकोला एसएचओ दुर्गेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामलों में आरोपियों को सम्भ्रांत होने की बात कहते हुए पुराना विवाद बताया और मामले में दोनों पक्षो को बुलाकर डाइग्नोस्टिक करने की बात कह रहे है। मामला राजभर समाज से जुड़ा होने के कारण सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता राजू राजभर ने पीड़िता को  न्याय न मिलने की दशा मे  धरना - प्रर्दशन करने की बात कहीं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here