🔴 स्व. कृष्णा साहा एवं स्व. विमलेश मल्ल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
🔴 मैन ऑफ द मैच बने गाजियाबाद के आदित्य, मैन ऑफ द सिरीज बने मुजफ्फरपुर के जिसान
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। पडरौना नगर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्व.कृष्णा साहा एवं स्व. विमलेश मल्ल स्मारक अंबुजा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रविवार को मुजफ्फरपुर की टीम ने गाजियाबाद को 15 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के सुदर्शन चुने गए तो पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी जिसान को मैन ऑफ द सिरीज चुना गया। पुरस्कार वितरण के साथ ही सात दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हो गया।
रविवार की सुबह टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। निशांत और विश्वजीत की बल्लेबाजी से टीम के रन स्कोर में लगातार इजाफा होता रहा। 52 रन पर पहला विकेट गिरा तो थोड़ी देर के लिए मुजफ्फरपुर की टीम दबाव में आ गई। इसके बाद खेलने आए सुदर्शन ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निर्धारित 25 ओवर के खेल में मुजफ्फरपुर की टीम सभी विकेट खोकर 238 रन का स्कोर खड़ा की। इसमें सुदर्शन ने 67, सोनू ने 32, विश्वजीत ने 32 और निशांत ने 26 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। गाजियाबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बालकेश ने पांच, निखिल व संचित ने दो-दो, आकाश ने एक विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी गाजियाबाद की टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही और 37 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। पारी को संभालते हुए आदित्य ने मजबूती प्रदान की। संदीप और आदित्य ने साझेदारी कर टीम को जीत के करीब तो पहुंचा दिया, लेकिन जैसे ही आदित्य और संदीप के विकेट का पतन हुआ तो कोई भी खिलाड़ी ज्यादा समय तक विकेट पर नहीं टिक सका। निर्धारित 25वें ओवर की गेंदबाजी में गाजियाबाद की टीम 223 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसमें आदित्य ने 79, संदीप ने 54, विश्वजीत ने 33 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर के राजेश ने तीन, एजाज, अमित और जिसान ने दो-दो विकेट जबकि सुमन ने एक सफलता हासिल की। 15 रनों से फाइनल मैच को जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने अंबुजा कप पर कब्जा कर लिया। अंपायर सतीश रावत और आदित्य रहे। कमेंट्री प्रिंस तिवारी ने की तथा स्कोरिंग अभिषेक व बंटी ने किया। विजेता व उप विजेता टीम को सांसद विजय कुमार दुबे, उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, पूर्व चेयरमैन शिवकुमारी देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, विक्रम अग्रवाल, अंकित श्रीवास्तव, मोंटी सालूजा, कृष्ण मुरारी जयसवाल, सदाशिव मणि त्रिपाठी और मन्नू सिंह चंदेल ने पुरस्कृत किया। लकी ड्रा का पुरस्कार पाली चौरसिया, पिंटू शाह और गोल्डी जायसवाल और मिट्ठू मोदनवाल ने पुरस्कृत किया। इस दौरान सतीश साहा, शमशेर मल्ल, संतोष वर्मा, रितेश मल्ल, सज्जाद अली, आजाद अली, मुन्ना, रोशन, अजय साहा, ऋषिकेश मिश्र, नीरज सिंह बिट्टू, रामानुज मिश्र, निखिल उपाध्याय, हियुवा संयोजक चंद्रप्रकाश चमन, मृत्युंजय राय, नीतिश सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment