कप्तानगंज, सेवरही और खड्डा चीनी मिल ने अब तक नही शुरू किया भुगतान - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, December 19, 2021

कप्तानगंज, सेवरही और खड्डा चीनी मिल ने अब तक नही शुरू किया भुगतान

🔴 जिले के रामकोला और ढाढ़ा चीनी मिल ने ही किया है भुगतान

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जिले की पांचों चीनी मिलो द्वारा बीते एक माह मे अब तक 36.38 लाख क्विंटल से अधिक गन्ना पेराई के बाद भी अब तक सिर्फ 49 करोड़ 70 लाख 59 हजार रुपये भुगतान किया है। भुगतान करने वालों में भी सिर्फ रामकोला और ढाढ़ा चीनी मिल ही है जबकि कप्तानगंज, सेवरही और खड्डा चीनी मिल की तरफ से भुगतान की शुरुआत भी नहीं किया गया है।

काबिलेगोर है कि जनपद की पांचों चीनी मिलें 15 नवंबर के बाद एक-एक कर अपने पेराई सत्र की शुरुआत कर चुकी हैं। गन्ना विभाग के मुताबिक इन चीनी मिलों में जनपद के गन्ना किसानों ने 36.38 लाख क्विंटल गन्ना की आपूर्ति की गयी है, जिसकी पेराई यह चीनी मिलें कर चुकी हैं। इन चीनी मिलों पर 12,502.37 लाख रुपये गन्ना मूल्य की देनदारी हो चुकी है, लेकिन भुगतान की शुरुआत त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज ग्रुप की रामकोला चीनी मिल और न्यू इंडिया शुगर मिल ढाढ़ा ने की है।

🔴 इन चीनी मिलो ने किया भुगतान

 गन्ना विभाग के मुताबिक ढाढ़ा चीनी मिल ने सात दिसंबर तक 1,554.63 लाख रुपये का भुगतान किया है और देय धनराशि में से 1,554.63 लाख रुपये शेष है। इसी तरह से रामकोला चीनी मिल ने तीन दिसंबर तक 3415.96 लाख रुपये का भुगतान किया है तथा 537.10 लाख रुपये दिया जाना बाकी है। जबकि कप्तानगंज, सेवरही और खड्डा चीनी मिल की तरफ से भुगतान की शुरुआत ही नहीं हुई है। डीसीओ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी चीनी मिलों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से करने का निर्देश दिया गया है। ताकि किसानों को उनकी उपज का भुगतान समयबद्ध तरीके से मिलता रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here