🔴 कांग्रेस से तीन बार विधायक और एक बार रह चुके है सांसद
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । सूबे के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. खबर है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता आरपीएन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर आरपीएन के भाजपा मे शामिल होने चर्चाए दिन गुलजार रही। हालांकि आरपीएन सिंह के समर्थक इस कयास को अफवाह बता रहे है।
विश्वस्त्र सूत्रो की माने तो मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके आरपीएन सिंह कभी भी बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि आरपीएन काफी दिनों से कांग्रेस में निष्क्रिय बने हुए थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। 🔴 राज घराने से ताल्लुक रखते है आरपीएन
पडरौना राजघराने से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन सिंह का पूरा नाम कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह है। कहना न होगा कि पडरौना, यूपी और बिहार की सीमा पर स्थित एक कस्बा है, जिसे अब देवरिया जिले से अलग कर कुशीनगर जिला बना दिया गया है। आरपीएन इसी कुशीनगर के पडरौना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1996, 2002 और वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में 3 बार विधायक रह चुके हैं. इसके बाद वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जीतकर वह सांसद बने और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में गृह राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली। हालांकि इसके बाद के चुनावों में उन्हें लगातार हार ही नसीब होती रही.
🔴 हेमंत सोरेन से खटपट की है चर्चा
बेशक। आरपीएन सिंह कांग्रेस के जाने-पहचाने नेताओं में से एक हैं।वह कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. पार्टी ने उन्हें झारखंड का प्रदेश प्रभारी भी बनाया गया है। लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी खटपट की खबरें भी सियासी हलकों में चर्चा बटौरती रही है। शायद सबब यही कि वह पिछले कई महीनों से एक तरह से नेपथ्य में चले गए थे. सियासी जानकार कांग्रेस से आरपीएन के मोहभंग की यही वजह बता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment