स्पाइस जेट ने निरस्त किया कोलकाता व मुंबई की उडान - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 14, 2021

स्पाइस जेट ने निरस्त किया कोलकाता व मुंबई की उडान

🔴 ओमिक्रोन से सुरक्षा व सतर्कता कम्पनी ने लिया यह निर्णय

🔴 16 दिसंबर को कोलकाता   और 18 दिसंबर से मुंबई के लिए शुरू होने वाली थी उङान

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

 कुशीनगर । सबसे बडे रन-वे वालेअन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भर रही विमानन कम्पनी स्पाइस जेट ने कोलकाता व मुंबई की उड़ान सेवा 26 मार्च तक स्थगित कर दी है। कम्पनी ने दोनों फ्लाइट में टिकटों की बुकिंग निरस्त कर दी है। कहना न होगा कि कुशीनगर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए 16 दिसम्बर  और मुंबई के लिए 18 दिसम्बर से उड़ान शुरू होनी थी। कम्पनी के मीडिया सेल ने इसका कारण ओमिक्रोन से सुरक्षा व सतर्कता बताया है।

काबिलेगोर है कि 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशीनगर से दिल्ली, मुंबई व कोलकाता उड़ान सेवा की घोषणा की थी। इसके बाद स्पाइस जेट ने उड़ान का शिड्यूल जारी किया था।

🔴 जारी हो गया था शिड्यूल, हो रही थी टिकटों की बुकिंग

शड्यूल जारी हो जाने के २बाद टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई। घोषणा के मुताबिक 26 नवम्बर से दिल्ली की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन शुरू हो गई। इस रूट पर 11 फेरे हो चुके हैं। शिड्यूल के मुताबिक 16 दिसम्बर को कोलकाता व 18 दिसम्बर से मुंबई की उड़ान होनी थी। स्पाइस जेट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओमिक्रांन के इश्यू के चलते फ्लाइट स्थगित कर दी गयी है। एयरपोर्ट निदेशक ने फ्लाइट 26 मार्च 2022 तक कोलकाता व मुंबई की फ्लाइट स्थगित होने की पुष्टि की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here