🔴 चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सभासद
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । जनपद का खड्डा नगर पंचायत इन दिनो चर्चा मे है। चर्चा इस लिए नही कि यहा विकास की गंगा बह रही है और पात्र जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है, बल्कि चर्यो इस लिए है कि नगर पंचायत मे अध्यक्ष रुकसाना लारी व ईओ देवेश मिश्रा द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार वहधन का बंदरबांट किए जाने, वर्षो से वोर्ड की बैठक न होना और अध्यक्ष पुत्र द्वारा सरकारी जमीन बेचे जाने के विरोध मे तकरीबन एक दर्जन सभासदो ने आवाज बुलंद करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इधर सभासदो के अपने विरोध मे लामबंद होता देख अध्यक्ष प्रतिनिधि सभी आरोपों को राजनीतिक द्वेष बताते हुए सिरे से खारिज कर रहे है। आक्रोशित सभागार का आन्दोलन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
🔴 12 सूत्रीय मांगो को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन
कहना न होगा कि जिले के खड्डा नगर पंचायत के सभासदों ने वर्षो से बंद पडे वाटर एटीएम को चालू कराने, तीन वर्षों से लगातार अनुपस्थिति चल रही नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना लारी द्वारा वर्क आर्डर सहित अन्य दस्तावेजों पर किये गये हस्ताक्षर का एक्सपर्ट से जांच कराने, सोलर लाइट के नाम पर डेढ करोड रुपये भुगतान की जांच कराने, फर्जी तरीके से डीजल- पेट्रोल के नाम पर करोडो रुपये गये गये भुगतान की जांच कराने की मांग सहित नगर के विकास से जुडे बारह सूत्रीय मांगो को लेकर बुधवार से आमरण अनशन शुरू किया है। बताया जाता है कि आमरण अनशन के पहले दिन तहसीलदार मौके पर पहुंचकर आश्वासन देकर अनशन पर बैठे सभासदों को मनाने का पूरा प्रयास किया था लेकिन सभासद कार्यवाही की मांग पर अडिग रहे। तीसरे दिन शुक्रवार को भी अनशन जारी रहा। आमरण अनशन पर बैठे नामित सदस्य संतोष तिवारी ने बताया कि खड्डा नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार निकाय बोर्ड की बैठक नहीं होने और अधिशासी अधिकारी के मनमानी और अध्यक्ष के प्रतिनिधि व उनके पुत्र नासिर लारी द्वारा भ्रष्टाचार और सरकारी जमीन बेचे जाने समेत कुल 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत के सभासदो के साथ वह मंगलवार को नगरपंचायत के सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू किया । प्रशासन को चेताया था कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हमारा धरना आमरण अनशन में तब्दील हो जाएगा। बुधवार से ही धरनारत सभासदों द्वारा आमरण अनशन किया गया है। लेकिन अभी तक जिले के आला अफसरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गयी है। उन्होने कहा कि जब तक कोई कार्रवाई नही होगी हम सभासदो का आमरण अनशन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment