जिला कृषि अधिकारी ने पकडा प्रतिबंधित गेहू का बीज, मैनेज के बाद कम्पनी को वापस - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, November 25, 2021

जिला कृषि अधिकारी ने पकडा प्रतिबंधित गेहू का बीज, मैनेज के बाद कम्पनी को वापस

🔴 दूकान से पकडे गये साढ बोरी गेहू के बीज, न दूकानदार और एरिया मैनेजर पर पर दर्ज हुआ मुकदमा और न ही कराया गया बीज का सैम्पलिंग

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो

 कुशीनगर । चोरी छिपे प्रतिबंधित बोनिटो गेहू का बीज बेच रहे डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान पर छापेमारी कर जिला कृषि अधिकारी ने साढ बोरी प्रतिबंधित बोनिटो गेहू का बीज बरामद किया। बताया जाता है कि बरामद बीज को सील व सेम्पलिंग कराने व दुकानदार और कम्पनी के एरिया मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बजाय जिला क़षि अधिकारी ने मामले को मैनेज कर पकडा गया गेहू  कम्पनी को वापस देकर अपने कार्रवाई का इतिश्री कर लिया है। इसको लेकर न सिर्फ तरह-तरह की चर्चाए है बल्कि किसानो मे रोष व्याप्त है। सबब यह है कि पिछले साल इस गेहू का जर्मिनेशन न होने के कारण ठगी के शिकार हुए किसानो को काफी नुकसान उठना पडा था।

काबिलेगोर है कि राजस्थान कोटा की कम्पनी चलका अग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा प्रतिबंधित बोनिटो गेहू का बीज चोरी छिपे जिले के कठकुइयां बाजार स्थिति ध्रुप कुशवाहा के बीज भण्डार से बेचवाया जा रहा था। कहना न होगा कि पिछले साल बोनिटो गेहू बीज का जर्मिनेशन न होने के कारण किसानो  को भारी नुकसान सहना पडा था जिसके बाद ठगी के शिकार हुए कुछ किसानों ने दुकानदार व कम्पनी के खिलाफ जिलाधिकारी सहित केन्द्रीय कृषि मंत्रालय को शिकायत किया था। केन्द्रीय मंत्रालय के निर्देश पर सूबे के कृषि निदेशक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करायी और शिकायत की पुष्टि होने पर पडरौना स्थित कालिन्दी सीड्स कार्पोरेशन नामक फर्म का लाइसेंस निरस्त करने व बोनिटो गेहू बीज के वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद इस साल कठकुइयां स्थित ध्रुप कुशवाहा द्वारा चोरी छिपे इस बीज को बेचा जा रहा था। बीते दिनो इसकी शिकायत किसानो ने जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल से मिलकर की थी, जिसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कठकुइयां बाजार स्थित डिस्ट्रीब्यूटर ध्रुप कुशवाहा के दूकान पर छापेमारी किया जहा से साठ बोरी बोनिटो गेहूं का बीज बरामद हुआ। सूत्रो की माने तो प्रतिबंधित बीज पकडे जाने के बाद तुरन्त कम्पनी के एरिया मैनेजर ने मैनेज का खेल शुरू कर दिया। और देर शाम मामला मैनेज होने के बाद जिला कृषि अधिकारी नरम पड गये। बताया जाता है कि इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने पकडे गये साठ बोरी बोनिटो गेहू का बीज कम्पनी के एरिया मैनेज को सौपकर डिस्ट्रीब्यूटर को अभयदान दे दिया। जानकार बताते है कि नियमानुसार छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित बीज बरामद होने की दशा मे सर्वप्रथम डिस्ट्रीब्यूटर और कम्पनी के एरिया मैनेजर पर मुकदमा दर्ज कराकर बीज का सेम्पलिंग होना चाहिए था जो नही हुआ। पिछले साल इस बीज का जमाव न होने के कारण ठगी के शिकार हुए किसानों मे इसको लेकर रोष व्याप्त है। किसानो का कहना है कि वह इसकी शिकायत जिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों से करेगे। 

🔴 जिला कृषि अधिकारी बोले

इस संबध मे जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल का कहना कि उन्होने डिस्ट्रीब्यूटर ध्रुप कुशवाहा के दूकान से साठ बोरी प्रतिबंधित बीज पकडा था। वह गिडगिराने लगा तो चेतावनी देकर छोड दिया और पकडा गया माल कम्पनी को भेज दिया गया है। एरिया मैनेजर अखिलेश का कहना है कि साहब से बात हो गयी है मामला खत्म हो गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here