संयोग के भजन " हे रघुनंदन तुम्हे प्रणाम " की मची धूम - Yugandhar Times

Breaking

Monday, November 29, 2021

संयोग के भजन " हे रघुनंदन तुम्हे प्रणाम " की मची धूम

🔴 चार माह में आधा दर्जन से ज्यादा भजन रिलीज हुआ पत्रकार संयोग श्रीवास्तव के

🔴 संयोग के ज्यादातर भजनों को सूर दिया मुंबई के गायक अरविंद सिंह और गायिका प्रियंका मुखर्जी ने

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। पत्रकारिता के साथ-साथ भजन लेखन के क्षेत्र मे कदम बढ़ाये जिले के वरिष्ठ पत्रकार संयोग श्रीवास्तव अब संगीत के क्षेत्र मे भी किसी पहचान के मोहताज नही रहे। विगत चार माह मे संयोग ने वह मुकाम हासिल कर लिया है जहा पहुचने मे लोगो को वर्षो मेहनत करनी पडती हे।  देश की सबसे बडी म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज ने एक के बाद एक करके संयोग के आधा दर्जन से अधिक भजनो को रीलिज किया है। इन भजनो मे हे रघुनंदन तुम्हे प्रणाम धूम मचा रही है। संयोग इसका श्रेय गायक अरविन्द सिंह को देते हुए इनके टीम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते है। 

काबिलेगोर है बीते चार माह में पत्रकारिता के साथ-साथ  अध्यात्म की ओर भजन लेखन का रूख करते हुए मात्र चार माह में एक के बाद एक करके एक दर्जन से अधिक भजन लिख कर पत्रकार संयोग ने यह साबित कर दिया कि दृढ इच्छा और मजबूत इरादे हो तो कोई भी कार्य नामुमकिन नही है। यूपी के कुशीनगर जिले के आखिरी छोर पर बसा ग्राम तरयालक्षीराम के निवासी अधिवक्ता व पत्रकार संयोग का कहना है कि किसी भी काम के लिए आत्मविश्वास के साथ सच्ची लगन और  मेहनत जरुरी है। उन्होने कहा कि बेशक संगीत के क्षेत्र मे वह पूरी तरह से नये है लेकिन भजन गायक अरविन्द सिंह और गायिका प्रियंका मुखर्जी का विशेष सहयोग और उनकी टीम की हौसलाअफजाई के दम पर यह सब कुछ संभव हो सका है। उन्होने कहा कि संगीत के क्षेत्र मे टीम की बहुत बडी भूमिका होती है और उन्हे इस मुकाम तक पहुचाने मे मुंबई के सिंगर अरविंद सिंह व फिमेल सिंगर  प्रियंका मुखर्जी के साथ म्यूजिक डायरेक्टर सुनील बारी की टीम की भूमिका अतुलनीय है। इस टीम ने संयोग का लिखा पहला भजन " जटा में तेरी गंगा विराजें" इस टीम ने सवारि सजाया था जिसे टी सीरीज ने रीलिज किया धा और जबरदस्त हिट हुई। बताया जाता है इस भजन के धमाल मचाने के बाद देश की सबसे बडी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज द्वारा अभी तक संयोग श्रीवास्तव के आधा दर्जन से अधिक भजनो रीलिज किया जा चुका है इसमे भगवान भोलेनाथ, माँ दुर्गा , प्रथम पूज्य देव भगवान श्रीगणेश , भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के भजन शामिल है जिसे अपने सूर से पिरोया है अरविन्द और प्रियंका ने। संयोग द्वारा लिखे गये भजन को टी सीरीज ने दिपावली रीलिज किया। 


" हे रघुनंदन तुम्हे प्रणाम"  इन दिनो काफी धूम मचाया हुआ है।  इस भजन को सिंगर अरविंद सिंह व प्रियंका मुखर्जी ने अपनी आवाज से सवारा है और म्यूजिक सुनील बारी का है! संयोग इस भजन को लेकर काफी उत्साहित है और कहते हैं कि ये तो एक कला है जो ईश्वर द्वारा प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती है जहां एक नई ऊर्जा और शक्ति का संचार होता है। इसको ध्यान मे रखते हुए हे  रघुनंदन तुम्हे प्रणाम दोनो देवो के समावेश मे मिश्रित भजन है। इनकी कृपा से ही यह भजन बुलंदी की ओर बढ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here