🔴 कुशीनगर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की स्वागत तो दूर बैठने और पाने के लिए पानी भी नही पूछा गया
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद शुक्रवार को यहां से नियमित रुप से पहली उड़ान शुरू हुई। पहली फ्लाइट से उतरे कुछ गिने-चुने यात्रियों के हाथो मे बुके थमाकर यात्रियों के स्वागत की कोरमपूर्ति की गयी जबकि कुशीनगर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की स्वागत तो दूर बैठने और पाने के लिए पानी भी नही पूछा गया। एयरपोर्ट एथारट्री के डायरेक्टर एके द्विवेदी की मानमानी चरमसीमा पर देखने को मिली। इनकी मानमानी आलम यह रहा कि कुछ गिने चुने अखबार और चैनलों को छोड अन्य किसी अखबार के रिपोटरो का एयरपोर्ट एथारट्री के डायरेक्टर ने पास जारी नही किया। लखनऊ और दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अखबारों को तो बिल्कुल तरजीह नही मिला। कुल मिलाकर दुर्व्यवस्थाओ के बीच पहली उडान की औपचारिकताएं पूरी की गयी। इस दौरान सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के तीसरे फंक्शनल इंटरनेश्नल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों की शुरुआत के बाद नए साल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का भी शेड्यूल जारी हो जाएगा. फ्लाइट चालू होने के बाद अगले महीने से मुंबई और कोलकाता भी कुशीनगर से सीधे जुड़ जाएंगे कहना न होग कि 20 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया उसके महज कुछ घंटे बाद ही स्पाइसजेट ने उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया था. इसके मुताबिक आज स्पाइसजेट का विमान ने 12 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर 1.35 मिनट पर कुशीनगर पहुंचा, जिसके बाद कुशीनगर से 1.55 मिनट से विमान उड़ान भरकर 3.55 पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरेगा. दिल्ली से कुशीनगर और कुशीनगर से दिल्ली की ये फ्लाइट हफ्ते में चार दिन, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी।
कुशीनगर एयरपोर्ट प्रदेश का तीसरा फंक्शनल अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जो रनवे के मामले में प्रदेश में फिलहाल सबसे बड़ा है. कुशीनगर से सीधी उड़ानों के लिए सिंगापुर, इंडोनेशिया, वियतनाम, चीन, कम्बोडिया, श्रीलंका समेत दो दर्जन देशों के अधिकृत एजेंसियां सर्वे कर रही हैं, जिसमें श्रीलंका, वियतनाम और सिंगापुर की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हरी झंडी भी दे दी है. उम्मीद की जा रही है कि नये साल से पहले ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल भी जारी हो जाएगा और जनवरी महीने से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी नियमित हो जाएंगी।
दिसंबर में कुशीनगर से कोलकाता और मुंबई के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी, इसके लिए भी स्पाइस जेट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूर शेड्यूल जारी कर दिया है, इसके मुताबिक कोलकाता के लिए 17 दिसंबर और मुंबई के लिए 18 दिसंबर से फ्लाइट शुरू होगी. स्पाइसजेट का विमान 17 दिसंबर को दोपहर में 1:35 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर दोपहर बाद 3:20 बजे कुशीनगर पहुंचेगा, जबकि 3:40 बजे कुशीनगर से उड़ान भरकर कोलकाता वापसी शाम 5:15 बजे होगी। इसके अलावा मुंबई के बीच फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार के लिए होगी. 18 दिसंबर को मुंबई से स्पाइस जेट की कुशीनगर के लिए पहली फ्लाइट 12:10 बजे से उड़ान भरकर दोपहर बाद 2:25 बजे पहुंचेगी, तो कुशीनगर से मुंबई की वापसी उड़ान दोपहर बाद तीन बजे से होगी, वापसी की फ्लाइट शाम 5:35 बजे मुंबई पहुंचेगी.कुशीनगर व मुंबई के बीच उड़ान की सुविधा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को उपलब्ध होगी.
🔴 एयरपोर्ट का इतिहास
कुशीनगर एयरपोर्ट के इतिहास की बात करें तो इसका इतिहास 26 साल पुराना है. अंग्रेजों के जमाने में कुशीनगर हवाई पट्टी का निर्माण हुआ था, जिसे 1995 ने मायावती की सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी थी. तत्कालीन केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री गुलाम नबी आजाद और तत्कालीन राज्यपाल मोतीलाल वोरा ने टर्मिनल बिल्डिंग का भूमि पूजन भी कर दिया था. हांलाकि इसके बाद इस पर काम में कोई तेजी नहीं आई. बीच में 2007 से 2012 तक मायावती भी सत्ता में रहीं लेकिन उन्होंने भी इसे लेकर ज्यादा रूचि नहीं दिखाई.
🔴 चार साल में ही पूरा हुआ काम
वर्ष 2016 में अखिलेश यादव को हवाई पट्टी की याद आई तो ठीक चुनाव से पहले उन्होंने 199 करोड़ रुपये जारी कर किया था जिसके बाद तत्कालीन कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी उस वक्त कुशीनगर के विधायक थे उन्होंने दोबारा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. 2017 में योगी सरकार बनने के बाद तो मानों कुशीनगर के विकास के पंख लग गए. जमीन अधिग्रहण से लेकर दूसरे विवादित मुद्दों पर योगी सरकार की सक्रियता का परिणाम रहा कि महज चार साल में 26 साल पुराना विवादित मुद्दा सुलझ गया और कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर परिचालन अब शुरु हो गया है।
No comments:
Post a Comment