🔴 पहली पैसेंजर फ्लाइट होगी दिल्ली से कुशीनगर के बीच
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अक्तूबर को लोकार्पण के बाद कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली यात्री उड़ान सेवा शुक्रवार से शुरू हो रही है। पहली पैसेंजर फ्लाइट दिल्ली से कुशीनगर के बीच होगी। इस यात्रा में महज डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा। दिसंबर से ही कुशीनगर से कोलकाता और मुंबई के लिए भी यात्री उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
बेशक! भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थली विकास के नए रन-वे से उडान भरने के लिए तैयार है। आज विकास की इस उडान को आसमान मिलेगा जो दिल्ली से कुशीनगर के बीच पहली यात्री विमान सेवा शुरू होगी। कहना न होगा कि अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर बुद्धभूमि के रूप में ख्याति प्राप्त होने के बावजूद कुशीनगर का नाम पूर्वांचल के सबसे पिछड़े जिलों में होता था। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां बुनियादी सुविधाओं को न सिर्फ मजबूत किया गया बल्कि बुद्ध स्थली के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए विकास की नई संभावनाओं को भी तलाश शुरू हुआ। यही वजह है कि यहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात भी इन्हीं संभावनाओं को मूर्त रूप देने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है। कुशीनगर एयरपोर्ट ने न केवल इस जिले, बल्कि आसपास के जिलों और सीमावर्ती बिहार के लोगों की सुगम हवाई यात्रा का मार्ग प्रशस्त किया है बल्कि पर्यटन विकास और निवेश के नए द्वार भी खोल दिए हैं।
🔴 कुशीनगर से दिल्ली दो घंटे मे पूरी होगी यात्रा26 नवंबर यानि कि आज स्पाइस जेट का विमान दोपहर 12 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 1 बजकर 35 मिनट पर कुशीनगर पहुंचेगी । फिर यही विमान कुशीनगर से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगा जो अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगा। दिल्ली से कुशीनगर और कुशीनगर से दिल्ली के बीच यह सेवा सप्ताह में चार दिन, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी।
🔴 कोलकाता और मुंबई की उड़ानों का भी शेड्यूल जारी
दिसंबर माह में कुशीनगर से कोलकाता और मुंबई के लिए भी हवाई सेवा के लिए स्पाइस जेट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूर शेड्यूल जारी कर दिया है। कोलकाता के लिए 17 दिसंबर और मुंबई के लिए 18 दिसंबर से उड़ान शुरू होगी। स्पाइस जेट का विमान 17 दिसंबर को दोपहर में 1बजकर 35 मिनट पर कोलकाता से उड़ान भरकर अपराह्न 3:20 बजे कुशीनगर पहुंचेगा। 3:40 बजे कुशीनगर से उड़ान भरकर वापसी शाम 5:15 बजे कोलकाता में होगी। कुशीनगर-कोलकाता के बीच हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार के लिए होगी। इसी तरह 18 दिसंबर को मुंबई से स्पाइस जेट का विमान दोपहर 12:10 बजे से उड़ान भरकर अपराह्न 2:25 बजे कुशीनगर पहुंचेगा। कुशीनगर से मुंबई की वापसी उड़ान अपराह्न 3:00 बजे से होगी। वापसी की फ्लाइट शाम 5:35 बजे मुंबई पहुंचेगी। कुशीनगर व मुंबई के बीच उड़ान की सुविधा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को उपलब्ध होगी।
No comments:
Post a Comment