P M मोदी बोले- यूपी मे माफिया मांगता है माफी और माफियावादियो को होता है दर्द - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 21, 2021

P M मोदी बोले- यूपी मे माफिया मांगता है माफी और माफियावादियो को होता है दर्द

🔴 मोदी ने खोला विकास का पिटारा, खेला चुनाव दांव

🔴 संजय चाणक्य 
कुशीनगर। शहंशाह - ए-हिन्द नरेंद्र मोदी बुधवार को तथागत की धरती से बिना किसी का नाम लिए बगैर प्रियंका गांधी के आधी आबादी को लेकर खेले गए दांव, अखिलेश यादव का माफियाओं के खिलाफ एक्शन पर किए गये सवाल और किसानों के आंदोलन पर बिल्कुल शाही अंदाज मे जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं सिर्फ पांच महीने के लिए नहीं हैं, बल्कि 25 साल से ज्यादा समय के लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताया वहीं, पूर्वांचल की जतना को विश्वास दिलाया कि विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए यूपी और बिहार के लोगों को दिवाली और छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। और इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने चीन के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने और इस त्योहारी सीजन में लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने की भी अपील किया। 

इंटरनेशनल एयरपोर्ट और महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध के समक्ष दर्शन पूजन के बाद जब प्रधानमंत्री जनसभा स्थल पहुंचे तो सामने लोगों का जान सैलाब देखकर अभिभूत हो गए. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने भोजपुरी में की. इसके बाद परिपक्व राजनीतिज्ञ की तरह सपा, कांग्रेस, लखीमपुर खीरी कांड, किसान आंदोलन समेत तमाम मुद्दे पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इन लोगों की पहचान समाजवादी की नहीं, परिवारवादी की बन गई है. इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार का भला किया, समाज का और उत्तर प्रदेश का हित भूल गए। 
🔴 किया माफ़ियावादी शब्द का जिक्र
शहंशाह - ए-हिन्द यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 2017 में जब से योगी सरकार बनी है तबसे माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी है, लेकिन माफ़ियावादी लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है। वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था। 
🔴 कानून के राज में अपराधियों से नही है डर 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोहिया जी कहा करते थे कि कर्म को करूणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो. लेकिन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीबों के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा, जब कानून का राज होता है, अपराधियों में डर होता है, तो विकास की योजनाओं का लाभ भी तेजी से गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों तक पहुंचता है.। उन्होंनेप्रियंका गांधी के महिला कार्ड पर प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में कहा ‘जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपनों को देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है. गरीब को पक्का घर मिले, शौचालय, बिजली, गैस का कनेक्शन हो, नल से जल आए, तो गरीब का आत्मविश्वास अनेक गुना बढ़ जाता है। यूपी में कर्मयोगी की सरकार बनने का सबसे बड़ा लाभ यहां की माताओं-बहनों को हुआ है. जो नए घर बने उसमें से अधिकांश की रजिस्ट्री बहनों के नाम हुई। इज्जत घर बने, तो बहनों की सुरक्षा के साथ उनकी गरिमा की रक्षा हुई। 
🔴 सिखों से जताई आत्मीयता 
लखीमपुर खीरी कांड पर अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी ने कहा, ‘ये ऐसी धरती है जिसका इतिहास कालातीत है, जिसका योगदान कालातीत है. इस भूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने अवतार लिया, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, उत्तर प्रदेश में ही अवतरित हुए थे। मारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी उत्तर प्रदेश से गहरा जुड़ाव रहा है. आगरा में 'गुरु का ताल' गुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर  की महिमा का, उनके शौर्य का गुणगान करता है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी। वेदों और पुराणों को कलमबद्ध करने का काम यहाँ के नैमिषारण्य में हुआ था. हमारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी यूपी से गहरा जुड़ाव रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here