कुशीनगर । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर अजय सिंह ने निर्देश पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने अमित कुमार राव को कुशीनगर जनपद का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। महासभा के प्रति निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए जनपद मे संगठन के विस्तारीकरण व मजबूती के लिए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमित कुमार राव को यह जिम्मेदारी सौपी है।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित राव ने कहा कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ उन्हे यह जिम्मेदारी सौपी है उसे पुरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगे। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज के उत्थान, विकास और उन्नति के लिए वह ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेगे। संगठन की मजबूती के लिए वह अभियान चलाकर व्लाक और ग्राम स्तर पर क्षत्रिय समाज के लोगो को जोडेगे। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर तहसील व व्लाक स्तर पर संगठन की कार्यकारिणी गठन कर ली जायेगी। अमित राव के जिलाध्यक्ष बनने पर क्षत्रिय समाज के लोगो ने हर्ष व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment