पीएम के कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने को सीएम ने संभाली कमान - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, October 12, 2021

पीएम के कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने को सीएम ने संभाली कमान

🔴 कुशीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, तैयारी के हर पहलू का लिया जायजा

🔴 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। भगवान तथागत की महापरिनिर्वाण स्थली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए सीएम योगी ने तैयारियों की कमान खुद संभाल ली है। मंगलवार को वह खुद ग्राउंड जीरो पर थे। सीएम ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े हर पहलू का जायजा लिया। कहना न होगा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर में प्रदेश के  तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण करने के साथ-साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। यही वजह है कि सूबे के मुखिया पीएम के हाथों इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह की गूंज देश-दुनिया तक पहुचाना चाहते है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को तकरीबन साढ़े तीन बजे कुशीनगर पहुंचे। उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और लोकार्पण समारोह की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कुशीनगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक, पुलिस व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तल्ख लहजे मे कहा कि समय रहते एयपोर्ट की आभा निखार ली जाए। लोकार्पण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत 125 शिष्ट मंडल के अलावा  कई देशों के राजनयिक भी रहेंगे इसलिए कहीं भी गंदगी या किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए टीमवर्क होना जरूरी है। बैठक के दौरान सीएम योगी ने लोकार्पण समारोह की हर व्यवस्था के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली। 

🔴 सीएम ने महापरिनिर्वाण मंदिर मे टेका माथा  चढ़ाया चीवर

एयरपोर्ट पर निरीक्षण और समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण  मंदिर पहुंचे। यहा उन्होंने तथागत की शयनमुद्रा वाली प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया। चीवर चढ़ाकर परिक्रमा की। इसके बाद अतिथियों के स्वागत को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी भी ली और जरूरी निर्देश दिए।

🔴 मुख्यमंत्री ने किया पीएम के जनसभा स्थल का  निरीक्षण

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को पीएम मोदी की जनसभा बरवा फॉर्म पर होगी। बुद्ध मंदिर से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जनसभा स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने मंच, दर्शक दीर्घा का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने समय पूर्व सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया। जनसभा को शानदार तरीके से सफल बनाने के लिए उन्होंने यहां भी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे,  विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी, फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, खडडा जटा शंकर त्रिपाठी, हाटा पवन केडिया के साथ ब्लॉक प्रमुख गण, व अन्य जनप्रतिनिधि सहित डीआईजी गोरखपुर मंडल गोरखपुर, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक,सहित अन्य अधिकारी गण, आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here