🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट सिर्फ कुशीनगर ही नही बल्कि समूचे पूर्वांचल व पश्चिम बिहार के जिलों के लिए विकास की नई तस्वीर लिखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरगामी विकासपरक सोच और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग व भाजपा की नीतियों की बदौलत एयरपोर्ट के उद्घाटन का स्वर्णिम दिन आया है।
उक्त बात पूर्व सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पांडेय ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री स्वयं इस एयरपोर्ट का शुभारंभ करने आ रहे हैं। आम जन से पीएम की जनसभा में सभी से सहभागिता की अपील करते हुए पूर्व सांसद ने कहा एयरपोर्ट बौद्ध सर्किट के पर्यटन की तस्वीर बदल देगा। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। खाड़ी देशों में रोजगार के लिए आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा देश के भीतर आधारभूत संसाधनों के विकास का जो क्रम चल रहा है, उससे जल्द ही देश विकसित देशों की कतार में खड़ा होगा। पूर्व सांसद बोले कि विकास के साथ साथ देश सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर होता जा रहा है। कोविड-19 की आपदा का देश ने दृढ़ता से न केवल सामना किया बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की। लंबे अंतराल के बाद देश में दूरदर्शी सोच की सरकार कार्य कर रही है। नेताओं का स्वागत व उनके अनमोल विचारों को सुनने के लिए हम सभी जनसभा स्थल बरवा फार्म पहुंचेंगे।
No comments:
Post a Comment