🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर कार और ट्रैक्टर-टाली की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।घटना गुरुवार देर शाम की है। कार मे सवार लोग एक सगाई कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुई।
जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले के रुद्रपुर निवासी मनीष वर्मा पुत्र रामकृपाल वर्मा की शादी सिसवा बाजार, महराजगंज की लड़की से तय था। शादी से पहले परिवार व रिश्तेदारी के कुछ लोग गुरुवार को कुशीनगर जनपद के रामकोला स्थित धर्मसमधा मंदिर में सगाई व होने वाली बहू की गोदभराई की रस्म पूरी करने के लिए आए हुए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर रुद्रपुर के लिए नौ लोग रवाना हुए। कार मे सवार लोग जैसे ही रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर बगही कुटी गांव के समीप पहुंचे थे तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-टाली से कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी।बताया जाता है कि कार चालक किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। इससे कार में सवार 25 वर्षीय प्यारेलाल वर्मा पुत्र इंद्रजीत वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। 22 वर्षीय मनीष वर्मा, 22 वर्षीय सोनू वर्मा , 26 वर्षीय अभिषेक वर्मा , 32 वर्षीय पवन चौधरी , 27 वर्षीय दीपू वर्मा ,29 वर्षीय सु्रदरम चौबे पुत्र मुन्ना चौबे, 20 वर्षीय जीतू मद्धेशिया पुत्र राजकुमार मद्धेशिया व रुद्रपुर थाना क्षेत्र के माहीगंज निवासी कार चालक 24 वर्षीय राज अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने कार में फंसे घायलों को बडी मुश्किल से बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को इलाज के लिए सीएचसी रामकोला भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गोरखपुर मेडिकल मे इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालो की कुल संख्या पांच हो गयी है। मरने वालो मे अभिषेक वर्मा, प्यारेलाल वर्मा, जीतू मद्धेशिया, सुंदरम चौबे और राज अहमद शामिल हैं। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
No comments:
Post a Comment