सरकार के तानाशाह रवैया को रोकेगी कांग्रेस - आरपीएन - Yugandhar Times

Breaking

Friday, October 29, 2021

सरकार के तानाशाह रवैया को रोकेगी कांग्रेस - आरपीएन

🔴 प्रतिज्ञा महारैली मे कुशीनगर से पहुंचेगे पचास हजार कार्यकर्ता

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो

 कुशीनगर। भारत सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी सरकार के गलत नीतियों और इनके तानाशाह  रवैये के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद कर रही है । उन्होंने कहा कि गोरखपुर से प्रियंका गांधी की अगुवाई में 31 अक्तूबर को प्रतिज्ञा महा रैली के माध्यम से किसानों, नौजवानों, व्यापारियों को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिज्ञा ली जाएगी। 

पूर्व गृह राज्यमंत्री श्री सिंह शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। 31 अक्टूबर को गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रतिज्ञा महारैली को एतिहासिक बनाने के लिए की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृह राज्यमंत्री ने कहा कि पार्टी प्रतिज्ञा रैली के माध्य्म से यह भी घोषणा करेगी कि टिकटों में 40 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी, किसानों का पूरा कर्ज माफ और गेहूं-धान का मूल्य ढाई हजार रुपये तथा चार सौ रुपये गन्ना मूल्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार बनने के बाद सभी का बिजली बिल हाफ किया जाएगा,साथ ही कोरोना काल में बकाया बिजली बिल खत्म किया जाएगा । 20 लाख सरकारी रोजगार देने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि करोनाकाल के दौरान आर्थिक मार झेल रहे परिवारों को 25 हजार रुपये की मदद देने और बीमारी मे 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज सरकारी खर्चे से कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है, जो गांधी जी के पद चिन्हों पर चलते हुए शोषित, दलित, पिछड़ों को उनकी आवाज बन कर हक और अधिकार दिलाने का कार्य करती है। भाजपा सरकार के जनविरोधी रवैये से तंक आकर जब व्यापारी, कर्मचारी, किसान, नौजवान लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो भाजपा सरकार लाठी के बल पर उनकी आवाज को कुचलने का काम कर रही है । कांग्रेस पार्टी इनकी आवाज बंनकर सड़क से सदन तक उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता, किसान, नौजवान प्रतिज्ञा महारैली में पहुंचकर सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे । इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनीष सोनी, मनीष जायसवाल,व्यास ओझा,संतोष श्रीवास्तव,अभिषेक बंका, सीताराम प्रधान,आनंद मणि,संदीप पटेल,उमाशंकर मिश्रा,ऋषिकेश मिश्रा,मो0 जहरुद्दीन,शमशेर मल्ल,अभिषेक बंका,रविन्द्र सिंह,सुरेन्द्र गुप्ता,प्रिंष प्रताप सिंह, गुडडू मल्ल,अखलाख खान व अन्य लोग मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here