कुशीनगर। जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भैसहा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पाटीदारों के बीच हुई मारपीट के मामले में थाना स्तर पर कोई कार्रवाई न होने के कारण पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर खड्डा पुलिस ने पीड़ित का एनसीआर दर्ज कर अपने दायित्वों का इतिश्री कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित दामोदर ने लिखा है कि मेरे पाटीदार नारायण अमर मुरली महेंद्र अन्य व्यक्तियों ने चुनावी रंजिश के कारण मेरे घर में घुसकर मेरी पतोहू को लाठी-डंडों से पीट पीट पीटकर घायल कर दिए तथा मुझे जान से मारने के लिए लाठी राड से पीटकर अधमरा कर दिए 112 नंबर पुलिस ने सूचना मिलने पर मेरी जान बचाई तथा अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने मेरा मेडिकल भी कराया लेकिन मेरे चोटों के सापेक्ष अभियोग पंजीकृत न कर मात्र 323 504 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया जबकि मेरे सीटी स्कैन में गंभीर चोट आई हुई है साथ ही पुलिस ने मेरा मेडिकल भी अपने पास रख लिया है।
No comments:
Post a Comment