🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से दिल्ली के लिए 26 नवंबर से शुरू हो रही उड़ान के लिए स्पाइस जेट ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कुशीनगर से दिल्ली का किराया 26 नवंबर को 3662 रुपये है।
काबिलेगोर है कि कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोलकाता और मुंबई की उड़ान 18 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि 27 अक्तूबर तक इन दोनों शहरों के लिए फ्लाइट में भी सीटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। इन शहरों के लिए भी उड़ान का शेल्ड्यूल जारी हो चुका है। स्पाइस जेट के एचआर मैनेजर आनंद देवरा के मुताबिक कंपनी ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। बताया जाता है कि इंडिगो और एयर इंडिया विमानन कंपनियों ने भी कुशीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है।
🔴 फ्लाइट शेड्यूल
गौरतलब है कि उड़ान फ्लाइट एसजी-2987 दिल्ली एयरपोर्ट से 12 बजे दोपहर मे उडान भरेगी जो कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 बज कर 35 मिनट पर पहुचेगी। इसी तरह से फ्लाइट एसजी-2988 कुशीनगर एयर से 1.55 बजे से उडान भरेगी और दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 बजकर 50 मिनट पर लैंड करेगी। यह विमान सप्ताह मे चार दिन सोम, बुध, शुक्र, रवि उडान भरेगी। फ्लाइट एसजी-131 मुंबई सेक्टर 12.10 बजे से भरेगी और 2.45 बजे कुशीनगर लैंड करेगी। फ्लाइट एसजी-132 कुशीनगर से 3 बजकर 15 मिनट पर उडान भरेगी जो मुंबई शाम छह बजे पहुचेगी। मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार तीन दिन उडान भरेगी। फ्लाइट एसजी-4038 कोलकाता 1.35 बजे कुशीनगर 3.20 बजे पहुचेगी। फ्लाइट एसजी-4039 कुशीनगर 3.40 बजे कोलकाता 5.25 बजे सोमवार , बुधवार , शुक्रवार को सप्ताह मे तीन दिन चलेगी।
No comments:
Post a Comment