पीएम मोदी ने चढाया चीवर, बोले-बुद्ध ने दुनिया को पढाया मानवता का पाठ - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 21, 2021

पीएम मोदी ने चढाया चीवर, बोले-बुद्ध ने दुनिया को पढाया मानवता का पाठ

🔴 भारत ने भगवान बुद्ध की इस सीख को अपनी विकास यात्रा का हिस्सा बनाया है

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात दी। 589 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है। कहना न होगा कि कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा और सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट भी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से किसानों, दुकानदारों, उद्यमियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने महापरिनिर्वाण स्थल में बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया और भिक्षुओं को चीवर दान किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की कृपा से आज के दिन कई अलौकिक संयोग एक साथ प्रकट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुद्ध के संदेश पूरी मानवता के कल्याण के लिए हैं। अलग-अलग देश और अलग-अलग परिवेश के बावजूद मानवता की आत्मा में बसे भगवान बुद्ध सबको जोड़ रखे हैं। भारत ने भगवान बुद्ध की इस सीख को अपनी विकास यात्रा का हिस्सा बनाया है। एक तरीके से भारत ने इसे अंगीकार किया है।उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का दर्शन करुणा एंव मैत्री पर बल देता है। दुसरे को हानि न पहुचाना ही बुद्ध का दर्शन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक एंव भूमंडलीकरण के रूप मे जब पूरी दुनिया आतंकवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद के लिए लिए संघर्षरत है, तो भगवान बुद्ध की करुणा, सहिष्णुता एंव विश्व शांति का संदेश ही सम्पूर्ण विश्व का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा, दया व करुणा का संदेश दिया और मानव के कर्म को नैतिक संस्थान का आधार बताया उसमे हिंसा का कोई स्थान नही। 
अभिधम्म दिवस पर प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुशीनगर के महापरिनिर्वाण स्थल पहुंचे। उन्होंने भगवान बुद्ध के दर्शन किए। उन्होंने गुजरात और वडनगर से जुड़े बौद्ध अवशेष देखा। उत्खनन का कार्य 1953 मे शुरू हुआ था। महापरिनिर्वाण परिसर में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। महापरिनिर्वाण स्थल पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित किया। बौद्ध भिक्षु भदंत एबी ज्ञानेश्वर ने पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को चीवर प्रसाद में दिया। पीएम मोदी ने 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से चीवर दान किया।
महापरिनिर्वाण स्थल 'अभिधम्म दिवस' के अवसर पर कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री किरण  रिजिजू ने कहा कि एक बौद्ध और भारतीय होने के नाते मैं हमेशा यही सोचता था कि जिस धरा ने बुद्ध भगवान को पूरी दुनिया को दिया है, इस पवित्र धरती कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट कब मिलेगा? और वो सपना आज पूरा हुआ है। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here