कुशीनगर में पीएम मोदी बिताएंगे तकरीबन छह घंटे - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, October 13, 2021

कुशीनगर में पीएम मोदी बिताएंगे तकरीबन छह घंटे

🔴 तथागत की धरती से देश दुनिया को बुद्ध के संदेश देने के साथ-साथ विकास की योजनाओं से देश की बदलती तस्वीर प्रस्तुत करेगे पीएम मोदी 

🔴 संजय चाणक्य

कुशीनगर । देश के सबसे बडे राज्य के तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे शहंशाह - ए-हिन्दुस्तान 20 अक्टूबर को कुशीनगर मे तकरीबन  छह घंटे का समय बिताएंगे। कहना न होगा कि शहंशाह - ए-हिन्दुस्तान नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर लैंड करेगे, जहां टर्मिनल बिल्डिंग गेट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित स्थानीय सांसद, विधायक प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री तथागत की धरती पर पूरे छह घंटे मौजूद रहकर देश दुनिया को बुद्ध के संदेश देने के साथ-साथ विकास की योजनाओं से देश की बदलती तस्वीर प्रस्तुत करेगे। 

🔴 कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे पांच सौ मेहमान

काबिलेगोर है स्वागत की औपचारिकता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। मंच पर क्रमशः सबसे पहले नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उसके बाद सूबे के वजिरेआला योगी आदित्यनाथ का स्वागत संबोधन होगा। स्वागत संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेगे और फिर  नागर विमानन मंत्री आभार ज्ञापन करेंगे। 10.40 से 11.48 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पांच सौ अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। गेस्ट में एयरलाइन, एयरपोर्ट, टूर आपरेटर, लोकल डेलीगेट्स, विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी व राजनयिक उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन संपंन होने के बाद प्रधानमंत्री 11 बजकर 50 मिनट पर हेलीकाप्टर से भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण मंदिर के लिए रवाना होगे। उद्घाटन कार्यक्रम स्थल पर 500 वाहनों की पार्किंग, दस हजार वर्ग फुट का पांडाल व आठ स्विस काटेज बनाए जा रहे हैं।

🔴 पीएम मोदी, श्रीलंकाई दल के साथ बुद्ध प्रतिमा पर अर्पित करेगे चीवर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथागत की महापरिनिर्वाण मंदिर में स्थित बुद्ध की शयन मुद्रा वाली प्रतिमा का वहां पहले से मौजूद श्रीलंका के डेलिगेशन के साथ दर्शन करेंगे। पीएम प्रतिमा पर चीवर अर्पित करेंगे। श्रीलंकाई डेलिगेशन में 103 बौद्ध भिक्षु, एक कैबिनेट व दो राज्य मंत्री शामिल हैं। यह डेलिगेशन दो विमानों से आएगा। स्वागत, कस्टम व इमिग्रेशन की औपचारिकता के बाद दल महापरिनिर्वाण मंदिर रवाना हो जाएगा।

🔴 बरवा फार्म में जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

महापरिनिर्वाण मंदिर के कार्यक्रम को भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय लीड कर रहा है। 12 बजकर 15 मिनट से 1 बजकर 50 मिनट तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सीधे बरवा फार्म जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे। 2 बजकर 15 मिनट पर पीएम  सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3 बजकर 45 मिनट पर सभा समाप्त कर वह हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट रवाना होंगे। फिर यहां से सायंकाल  4 बजकर 15 मिनट पर  प्रधानमंत्री विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here