अभिभावकों के खाते मे जाएगघ ड्रेस_बैंग की रकम - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, October 2, 2021

अभिभावकों के खाते मे जाएगघ ड्रेस_बैंग की रकम

🔴 अभिभावकों का बैंक विवरण पोर्टल पर हो रहा है अपलोड

🔴  युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलो मे पढने वाले बच्चों को इस वर्ष ड्रेस, बैग, जूता-मोजा और स्वेटर नही मिलेगा बल्कि इसके एवज मे इसकी खरीदारी अभिभावकों को करने के लिए धनराशि मिलेगी। सरकारी विद्यालयों मे पढाई कर रहे नौनिहालो के गणवेश, बैग, जूता और मोजा आदि की खरीददारी में हो रही  अनियमितता रोकने के लिए शासन ने अब इस मद की रकम सीधे अभिभावकों के खाते में भेजने का फरमान जारी किया है। ताकि बच्चों के ड्रेस, बैग, जूता-मौजा की खरीदारी मे अब तक हो रही कमीशनखोरी पर विराम लग सके। नई व्यवस्था के तहत अभिभावकों को अब विद्यालय का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा। रकम मिलते ही अभिभावक अपने पाल्यों की इन जरूरत की वस्तुओं को खुद खरीद सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से पोर्टल पर सभी अभिभावकों के बैंक डिटेल अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

काबिलेगोर है जनपद में कुल  परिषदीय विद्यालयों की संख्या 2464 है। इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय 14, सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल 54 और माध्यमिक के 55 वित्तपोषित विद्यालय संचालित होते हैं।

🔴 तकरीबन साढे तीन लाख छात्र है जूनियर स्तर तक

कहना न होगा कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों मे कक्षा आठवीं तक करीब साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। इन विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए हर वर्ष सरकार की तरफ से नि:शुल्क पुस्तकें, स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग, जूता, मोजा और स्वेटर वितरित किया जाता है। लेकिन अभिभावकों अथवा अन्य की तरफ से कभी खरीदारी के नाम पर धन उगाही तो कभी सामानों की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर अनियमितता का आरोप लगता रहता था। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने इन सामानों की खरीदारी का जिम्मा अब सीधे अभिभावकों को देने की तैयारी की है।

🔴 शासन स्तर से खाते मे भेजी जायेगी धनराशि

सरकार डीबीटी के माध्यम से इन सामानों की खरीदारी के लिए अभिभावकों के खाते में शासन स्तर से सीधे धनराशि भेजी जाएगी। धनराशि मिलने के बाद अभिभावक सामानों की खरीदारी खुद कर सकेंगे। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिले के सभी शिक्षकों को समग्र शिक्षा (प्रारंभिक शिक्षा) के तहत प्रेरणा पोर्टल के डीबीटी-मॉडल पर परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का बैंक खाता एवं आधार कार्ड नम्बर समेत अन्य डाटा फीड कराने का निर्देश दिया गया है।

🔴 अभिभावकों के खाते मे जायेगे 1100 की धनराशि

प्राइमरी और मिडिल स्कूल मे पढने वाले बच्चों के माता-पिता के खाते मे सरकार की ओर से ग्यारह सौ रुपये जल्द ही भेजे जायेगे। इस धनराशि से अभिभावक अपने बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता-मौजा और स्वेटर खरीदेगें।  बताया जाता है कि सरकार के तरफ से मिलने वाली प्रति छात्र ग्यारह सौ रुपये की धनराशि से अभिभावक छह सौ रुपये मे दो जोडी ड्रेस, दो सौ रुपये मे एक स्वेटर, 150 रुपये मे जूता-मोजा और 150 रुपये मे बैग की खरीदारी करेगे। 

🔴 बोले बीएसए

 बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से समग्र शिक्षा (प्रारंभिक शिक्षा) के तहत प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी-मॉडल पर परिषदीय विद्यालयों में नामांकित बच्चो के अभिभावकों के बैंक डिटेल समेत अन्य प्रमाणित डाटा अपलोट करने का निर्देश मिला है। इस संबंध में पत्र जारी कर सभी संबंधित को निर्देश दे दिया गया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here