🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे जिलाधिकारी एस राजलिंगम लिंगम द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण व स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान डीएम ने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा, जबकि डीपीआरओ के लिपिक सहित कई लोगों का वेतन रोकने का निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य करना होगा, इसमे किसी तरह की कोई लापरवाही व हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने तल्ख लहजे मऊ कहा कि सरकार स्वच्छता से जुड़े मामले में पूरी तरह गंभीर है। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने चेताया कि नियमों की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है। सामुदायिक शौचालय का समय से निर्माण नहीं होने की जानकारी मिलने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने डीपीआरओ के लिपिक समेत कई कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में धनराशि देने के बाद भी लाभार्थियों को नहीं भेजे जाने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए एडीओ पंचायत से लाभार्थी के खाते में रुपये जमा करने में विलंब का कारण पूछते हुए स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद डीएम ने अधूरे पड़े कार्यों का निरीक्षण कर उन्हें शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ अनुज मलिक, पीडी राजनाथ भगत, डीपीआरओ अभय यादव, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment