🔴 पुलिस ने बताया पत्नी के ताने मारने की वजह से पति ने घटना को दिया अंजाम
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भलुही गांव में सोमवार की आधी रात सनकी व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से अपने पत्नी व दो मासूम बच्चों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे ने खुद थाने जाकर अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र भलुही गाँव निवासी 35 वर्षीय राजेश गुप्ता ने सोमवार को रात के दुसरे पहर धारदार हथियार (सब्जी काटने वाले हंसिया ) से अपनी 30 वर्षीय पत्नी निक्की गुप्ता, सात वर्षीय पुत्र शिवम एवं तीन साल की मासूम आयुष की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली यह घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले में मंगलवार को मृतका के भाई अमर गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कलजुगी पति द्वारा पत्नी व मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारने की घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं है। मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने घटना स्थल की जाँच के बाद आरोपी से पूछताछ की।
🔴 अवैध सम्बंध के शक में गई पत्नी व दो मासूम बच्चों की जान
ग्रामीणों की माने तो राजेश पहले चंडीगढ़ में कपड़े की सिलाई का कार्य करता था। तीन चार महीने पहले उसकी मां कलावती देवी की सड़क दुर्घटना में घायल होने की वजह से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर वह घर चला आया था, और तभी से घर रहकर स्थाई रोजगार की तलाश में था। परिवार के भरण पोषण को लेकर राजेश कभी मजदूरी करता तो कभी गाड़ी चालक का कार्य करता था। इस दौरान अक्सर किसी न किसी बात को लेकर घर मे पत्नी से विवाद होता रहता था। पुलिस का कहना है कि राजेश व उसकी पत्नी निक्की मे अक्सर पारिवारिक विवाद होता रहता था। बताया जाता है कि राजेश को अपनी पत्नी पर किसी से अवैध सम्बंध को लेकर शक था वही पत्नी भी राजेश से किसी के अवैध सम्बन्धों को लेकर शक करती थी। इसी विवाद को लेकर राजेश ने सोमवार की आधी रात को पत्नी व दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।
🔴 पुलिस अधीक्षक बोले-
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने बताया कि राजेश के पास कोई स्थाई रोजगार नहीं था। कभी मजदूरी तो कभी चालक का कार्य करता था। इस दौरान उसे पत्नी के चरित्र पर भी शक था। इसे लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होता था। उसने इसी वजह से पत्नी और दोनों बेटों की हत्या करने की बात स्वीकार की है।
No comments:
Post a Comment