योजनाओं के साथ, सरकार खडी है आपके द्वार-स्वामी प्रसाद - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, September 25, 2021

योजनाओं के साथ, सरकार खडी है आपके द्वार-स्वामी प्रसाद

🔴 पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के पडरौना विकासखंड परिसर में आयोजित गरीब कल्याण मेला एंव प्रर्दशनी

🔴 श्रम एंव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
 कुशीनगर। प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सूबे की सरकार आपके दरवाजे पर खड़ी है। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की बखान करते हुए बारी-बारी से  नि,:शुल्क गैस कनेक्शन, घर-घर शौचालय, नि:शुल्क बिजली, आयुष्मान कार्ड, निशुल्क खाद्यान्न आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित तमाम को गिनाया और  कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण सुनिश्चित हो। 

श्रम  एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र मे थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के पडरौना विकासखंड परिसर में आयोजित गरीब कल्याण मेला तथा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुशीनगर की धरती पर भगवान बुद्ध और महावीर स्वामी ने मानवता की परचम लहराया था। उन्हीं के विचारधारा को आत्मसात कर उनके पदचिन्हो पर चलते हुए सरकार के द्वारा मानव कल्याण के लिए चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि बरसात खत्म होते ही सड़कों का फिर से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 
श्रम एंव सेवायोजन मंत्री ने पढ़ाई लिखाई को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए आम जनमानस से अपने बेटे- बेटियों को पढ़ाने की अपील की। मंत्री ने कहा कि नवोदय विद्यालय के तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है जिसमें केवल पंजीकृत मजदूरों के बच्चे तथा अनाथ बच्चों को पढ़ाया जाएगा, जहां वहां सब कुछ निशुल्क होगा। यह विद्यालय गोरखपुर में बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि मजदूर के बेटा-बेटी भी अच्छे पायदान पर जाएं। उन्होंने उपस्थित जनता-जनार्दन से अपील किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए फॉर्म भरे व  पंजीकरण अवश्य कराएं।
🔴 सरकार की गिनती उपलब्धियों सरकार कगिनाईं उसदर विधायक व सूबे के श्रम एंव सेवायोजन मंत्री श्री मौर्य कहा कि सूबे की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास  के कथन को चरितार्थ करते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने  सरकार की उपलब्धि  गिनाते हुए कहा की दो करोड़ 62 लाख शौचालय निर्माण,1करोड़ 32 लाख को निशुल्क बिजली,  1करोड़10 लाख को गैस कनेक्शन दिया गया।

🔴 पं0 दीनदयाल के सपने सरकार कर रही साकार
 कार्यक्रम मे कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने  पंडित दीनदयाल के सपनों को याद करते हुए कहा कि उनका सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान खिले। पं0 दीनदयाल जी अपना  अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया।  विधायक ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरी करने की योजना है।

🔴 मंत्री ने सौपा जन कल्याणकारी योजनाओ का कार्ड
गरीब कल्याण मेला मे मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगयी गयी  प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद विभिन्न लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्ड भी सौंपा। इसमे मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड, गैस  कनेक्शन, साइकिल वितरण, दिव्यांग जनों का साइकिल वितरण किया। 
 इस अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक,  भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र , परियोजना निदेशक राजनाथ भगत,जनप्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, अवधेश, केशव उपाध्याय, लल्लन मिश्र , पडरौना ब्लाक प्रमुख आशुतोष बहुगुणा,  विवेक शुक्ला, क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान, हंसराज कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, चिंटू शुक्ला, विजय शुक्ला, के डी बाबा, खंड विकास अधिकारी पडरौना, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार उप कृषि निदेशक बी आर मौर्य, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए के पाल, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here