🔴 हनुमानगंज थाना क्षेत्र के मस्जिदिया टोला का मामला
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिले के हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करने जा रहे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के गाड़ी के चपेट में आने से एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। खुद एडिशनल एसपी घायल बच्चे को अपने ही गाड़ी से तुर्कहां सीएचसी ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई घर मे कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने सडक जामकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।
🔴 हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करने जा रहे थे एएसपीएएसपी गुरुवार को सुबह 11 बजे नेबुआ-पनियहवा एनएच 28 बी से होकर हनुमानगंज थाने का निरीक्षण करने जा रहे थे। उनकी गाड़ी छितौनी कस्बा के पनियहवा मोहल्ला के समीप पहुंची थी, तभी वहा बकरी चरा रहे बुलहवा बाजार के मस्जिदिया टोला निवासी राजेश भारती का 6 वर्षीय पुत्र प्रिंस एएसपी के गाड़ी की चपेट में आ गया। चोट लगने से उसका सिर फट गया था। दुर्घटना देख अपर पुलिस अधीक्षक तुरंत अपनी गाड़ी में घायल बालक को बैठाकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में पहुंचे पिता राजेश, दादा लल्लन प्रसाद व माता काजल देवी बेसुध हो गए। इसके बाद पनियहवा व महजिदिया मोहल्ला के आक्रोशित ग्रामीणाें ने हाईवे जाम कर दिया।
🔴 ग्रामीणों से जाम समाप्त करने की अपीलहाईवे जाम की जानकारी होने पर हनुमानगंज व खड्डा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम समाप्त करने की अपील करने लगी, लेकिन ग्रामीण तैयार नहीं हो रहे थे। एसडीएम अरविंद कुमार, सीओ शिवाजी सिंह जाम स्थल पर पहुंच प्रिंस के दादा पूर्व प्रधान लल्लन प्रसाद से बातचीत कर सहयोग का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसएचओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता, एसएचओ खड्डा आरके यादव, एसएचओ नेबुआ नौरंगिया मिथलेश राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एक जिम्मेदार अधिकारी के गाड़ी से ठोकर लगने के बाद मासूम बच्चे की मौत की चर्चा जगह-जगह हो रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को मैनेज व लीपापोती करने का प्रयास जारी है। वजह यही है कि अब तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया है। इसको लेकर घटना के दुसरे दिन मृतक के परिवार औ ग्रामीण सडक पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार किए।
No comments:
Post a Comment