🔴 प्रधानी चुनाव मे हारने वाले प्रत्याशी गणेश तिवारी ने नवनिर्वाचित प्रधान की हत्या के लिए दी थी सुपारी
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के खैरटवा ग्रामसभा के निर्वाचित प्रधान की हत्या करने जा रहे एक शॉर्प शूटर को रामकोला थाने व स्वाट टीम ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया । मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर के पैर में जहां गोली लगी है, वही इस आपॅरेशन मे स्वाट टीम के एक सिपाही भी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानी के चुनाव मे निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे गणेश तिवारी ने नवनिर्वाचित प्रधान की हत्या करने के लिए शॉर्प शूटर को सुपारी देकर बुलाया था। पुलिस ने मुठभेड़ मे जख्मी हुए बदमाश और सुपारी देने वाले गणेश तिवारी पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुुकदमा दर्ज कर लिया है। मुठभेड़ मे घायल हुए शूटर को पुलिस अभिरक्षा मे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है जब कि गणेश तिवारी पुलिस हिरासत मे हे। पुलिस के मुताबिक बस्ती जिले का यह अपराधी खुद को शहाबुद्दीन गैंग का शॉर्प शूटर बता रहा है।
बताया जा रहा है कि रामकोला पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि शहाबुद्दीन गैंग का सुपारी किलर विकास सिंह रामकोला क्षेत्र के खैरटवा गांव के ग्राम प्रधान रामसेवक कुशवाहा की हत्या करने मोटर साइकिल से आ रहा है। घटना को अंजाम देने के लिये इसकी सुपारी प्रधानी के चुनाव हारने वालाप्रत्याशी गणेश तिवारी ने दी है। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो वारदात को रोकने व सुपारी किलर विकास सिंह को दबोचने के लिए घेराबंदी कर दी। सूत्रो के माने तो सुपारी किलर विकास टेकुआटार फुरसतपुर चौराहे होते हुए जैसे ही नहर की पटरी से आगे बढा रामकोला पुलिस व स्वाट टीम के साथ उसका मुठभेड़ हो गया। पुलिसिया कहानी के मुताबिक दोनो तरफ से फायरिंग हुई। इस दौरान स्वॉट टीम का रणजीत नाम का एक सिपाही घायल हो गया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में शूटर के पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। पुलिस ने शूटर के पास से एक-एक पिस्टल और कट्टा बरामद किया है।
🔴 घठना स्थल पर पहुंचे एसपी
संगीन वारदात को अंजाम देने आए सुपारी किलर से पुलिस की हुई मुठभेड़ की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल को हुई तो घटनास्थल और थाने में पहुंचकर घटना की पुरी जानकारी ली। बताया जाता है कि जिला अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने शुटर को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहा उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में शूटर और सुपारी देने वाले गणेश तिवारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शूटर विकास सिंह, बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव का निवासी बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment