फाजिलनगर का नाम बदलने के लिए विधायक ने लिखा सीएम को पत्र - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, September 5, 2021

फाजिलनगर का नाम बदलने के लिए विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

🔴 विधायक गंगा सिंह ने फाजिलनगर का नाम बदलकर पावानगर या पावापुरी नाम करने की मांग की🔴विधायक बोले- पावानगर या पावापुरी नाम हो जाने से बढेगा क्षेत्र का एतिहासिक महत्व

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर ।जनपद के फाजिलनगर विधानसभा के बीजेपी विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने फाजिलनगर का नाम बदलकर पावानगर करने के लिए आवाज बुलंद किया हे। इसके लिए विधायक ने बकायदे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कर फाजिलनगर का नाम बदलने की मांग की है। 

काबिलेगोर है कि गोरक्ष पीठ के महंत आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही सूबे के विभिन्न क्षेत्रों का नाम  बदलने की मुहिम शुरू की। इसी क्रम में कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विधानसभा के बीजेपी  विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने भी अपने विधानसभा का नाम बदलने के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के द्वारा फाजिलनगर का नाम बदलने को लेकर सीएम को भेजा गया पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। 

🔴 पावानगर या पावापुरी नाम रखने की मांग

बेशक ! गौतम बुद्ध की तरह ही दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की निर्वाण स्थली भी कुशीनगर जिले में ही है। उनसे ताल्लुक रखने वाले फाजिलनगर क्षेत्र में कई ऐसे टीले हैं, जिन्हें इतिहासकार भी प्रमाणित कर चुके हैं. फिर भी इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा सका है। इसको देखते हुए फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने फाजिलनगर का नाम पावानगर या पावापुरी करने के लिए आवाज बुलंद किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नाम बदलवाने की मांग की है ताकि इस क्षेत्र को  ऐतिहासिक महत्व मिल सके.। इतना ही नहीं विधायक ने बुद्ध सर्किट की तरह इस क्षेत्र को भी जैन सर्किट के रूप में विकसित करने की सिफारिश की है। विधायक गंगा सिंह कुशवाहा का कहना है कि फाजिलनगर का नाम पावानगर या पावापुरी हो जाने से न सिर्फ इस क्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व बढ़ेगा बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here