अक्टूबर मे शुरू हो सकता कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उडान - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, September 29, 2021

अक्टूबर मे शुरू हो सकता कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उडान

🔴युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो

 कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शीघ्र उद्घाटन को लेकर मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक  हुई। इस दौरान कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अक्टूबर महीने में  उडान शुरू होने की संभावना व्यक्त की गयी है। 

कलेक्ट्रेट भवन के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूप में संपन्न हुई बैठक मे एयरपोर्ट के सभी आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया गया, उड़ान के संचालन के कुशीनगर अंआतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संभावित उद्घाटन  समारोह संबंधी तैयारियों पर चर्चा की गयी। इस दरम्यान जिलाधिकारी ने संबंधित उच्चाधिकारियों को आश्वस्त किया की एयरपोर्ट से संबंधित सभी प्रकार की बैठकें आयोजित कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा लिया जाएगा। उन्होनें कहा कि  किसी भी खामियो को यथाशीघ्र निस्तारित कर लिया जाएगा।

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल, संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा,  अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी, उप जिलाधिकारी कसया प्रमोद तिवारी, डीपीआरओ अभय यादव, अधिशासी अधिकारी कुशीनगर, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here