🔴 डॉ सुधाकर कुमार मिश्रा
वैश्विक सुरक्षा के परिदृश्य में तीव्र गति से परिवर्तन आ रहा है! चीन की नकारात्मक शक्ति,अफगानिस्तान में तालिबानी क्रांति के द्वारा निर्वाचित सरकार के मुखिया का निर्वाचन,पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी, जलवायु परिवर्तन से उपजी नकारात्मक प्रभाव, कोविड-19 के द्वारा वैश्विक संस्थाओं एवं आर्थिक दयनीयता के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा बदल रही है। इसके पीछे कारण यह है कि देश में सैनिक नेतृत्व के विचारों को गुणात्मक विकास किया जा रहा है । इस तर्क में राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ युद्ध और रक्षा वित्तीय साख की स्थिरता, खाद्य ,ऊर्जा ,सूचना एवं पर्यावरण सुरक्षा की मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है । इस तरह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए, एक व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का विकास किया जा रहा है।
अतीत से ही भारत महत्वपूर्ण आपूर्ति के लिए चीनी विनिर्माण पर बहुत हद तक निर्भर रहा है। भारत की सेना 'चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' का सामना कर रही थी ,उसी समय भारतीय कूटनीति को, रणनीतिकारों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को विदेशी आपूर्ति श्रृंखला की निर्भरता की सर्वोच्च प्राथमिकता महसूस हुई थी । कोविड-19 के द्वारा उपजी वैश्विक महामारी के बाद राष्ट्रीय संसाधनों ,औषधियों तथा विभिन्न संसाधनों पर गंभीर दबाव बना हुआ है । सैनिक संसाधनों में निवेश ,सैन्य उत्पादों में निवेश ,राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सैन्य उत्पादों की सर्वाधिक मांग, परिवहन एवं स्वदेशी उपकरणों के देशीकरण से उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है । राष्ट्रीय आपदा के दौरान सैन्य मजबूती महत्वपूर्ण उपयोगी सिद्ध होता है। वर्तमान सरकार के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के व्यापक अवधारणा का विकास सर्वोत्तम विचार है।
🔴 लेखक असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग स्वामी श्रद्धानंद महाविद्यालय,दिल्ली मे कार्यरत है यह उनका अपना विचार है
जी हाँ सर,कोरोना जैसी महामारी जिससे आज तक पूरा विश्व जूझ रहा है, भारत ने बड़ी तेजी से महामारी पर नियंत्रण किया हैं, सभी गांवो,कस्बों मे vaccination की जा रही है और भारत विदेशों मे भी vaccine उपलब्ध करा रहा है/महामारी के दौरान जनता को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराईं, 370 धारा हटा कर भारत सरकार ने अपने ताकत का परिचय दिया है, हालांकि कश्मीर सभी सरकारों के लिए एक सर दर्द रहा है/महिलाओं की स्थिति को देखते हुए महिलाएं पहली बार National Defence Academy की परीक्षा पहली बार दे सकेगी/ आपके द्वारा कही गयी बात बड़ी प्रभावी हैं/ जय हिंद
ReplyDeleteजी सर मैं भी बात से सहमत हूं की कोविड-19 के करण आज पुरा विश्व सुरक्षित नहीं है... कोविड के करण पुरा विश्व अर्थवस्था वाह विकास के नाम पर पहले से भी ज्यादा पिचड़ा जा रहा है. जैसे हम सब जनता है की राष्ट्रीय सुरक्षा (National security) से आशय राष्ट्र राज्य की सुरक्षा से है जिसके अन्तर्गत नागरिकों की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था की सुरक्षा तथा संस्थाओं की सुरक्षा सम्मिलित हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा, सरकार का कर्तव्य समझा जाता है। सरकार के साथ साथ हम भी कुछ कदम उठाना चाहिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए. सरकार के द्वारा उठाए गए कदम निमं परकार के हैं.... धन्यवाद।
ReplyDelete